Physics Wallah ने की Xylem Learning से पार्टनरशिप, जानिए कितने रुपये में खरीद लिया उसका आधा बिजनेस
यूनीकॉर्न एडटेक फर्म फिजिक्स वाला (Physics Wallah) ने केरल के एडटेक स्टार्टअप Xylem Learning के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की है. यह डील 61.04 मिलियन डॉलर यानी करीब 500 करोड़ रुपये में हुई है.
यूनीकॉर्न एडटेक फर्म फिजिक्स वाला (Physics Wallah) ने केरल के एडटेक स्टार्टअप Xylem Learning के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी ने Xylem Learning में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह डील 61.04 मिलियन डॉलर यानी करीब 500 करोड़ रुपये में हुई है. इसके तहत कंपनी अगले तीन सालों में करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस पार्टनरशिप के जरिए फिजिक्स वाला को दक्षिण भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी.
डील पर क्या बोले अलख पांडे
इस डील को लेकर फिजिक्स वाला के फाउंडर और सीईओ अलख पांडे ने एक बयान में कहा- Xylem Learning के साथ पार्टनरशिप से मैं बहुत उत्साहित हूं और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. यह ना सिर्फ हमारे उस विजन के साथ मिल खाता है कि हमें क्वालिटी एजुकेशन मुहैया करानी है, बल्कि इस डील की वजह से हमें दक्षिण भारत का लीडिंग एजुकेशन प्लेटफॉर्म बनने का लक्ष्य हासिल करने में भी मदद मिलेगी.
इस पार्टनरशिप के तहत Xylem में स्ट्रेटेजिक इक्विटी और कैश इन्वेस्टमेंट दोनों किए जाने हैं, जिससे ऑपरेशन्स को तेजी से बढ़ाना है. Xylem के लर्निंग मॉडल से अलख पांडे बहुत ज्यादा प्रभावित हैं, यही वजह है कि उन्होंने इस कंपनी में निवेश करने की योजना बनाई है. Xylem को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए टीम बिल्डिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन करने के साथ-साथ तमाम कैटेगरी और हाइब्रिड सेंटर का विस्तार करना होगा.
2019 में हुई थी Xylem Learning की शुरुआत
Xylem Learning की शुरुआत 26 साल की उम्र में एक एमबीबीएस ग्रेजुएट Ananthu S ने 2019 में की थी. इस एडटेक स्टार्टअप की केरल के बाजार में तगड़ी धमक है और अब इसके ऑपरेशन्स को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण भारत के अन्य बाजारों में बढ़ाए जाने की जरूरत है. मौजूदा वक्त में Xylem Learning 30 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स को 30 यूट्यूब चैनलों के जरिए मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराता है. इसके अलावा कंपनी के पास करीब 1 लाख ऐसे स्टूडेंट हैं, जिन्होंने कंपनी ऑनलाइन कोर्स में सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है. वहीं केरल के 5 बड़े जिलों में इस स्टार्टअप के ऑफलाइन या हाइब्रिड सेंटर भी हैं, जहां करीब 30 हजार स्टूडेंट पढ़ते हैं.
यह स्टार्टअप 10 ट्यूशन सेंटर भी चलाता है और 7 स्कूलों में एक स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम भी इसके तहत चलते हैं. अब ये स्टार्टअप कॉमर्स और केरल पीएससी टेस्ट की तैयारी में भी घुस गया है. इस स्टार्टअप का प्लान धीरे-धीरे तमाम कैटेगरी में घुसने का है.
इस डील पर क्या कहते हैं Ananthu S
Ananthu ने कहा कि इस पार्टनरशिप से एजुकेशन को और बेहतर करने की कोशिश है. हम वित्त वर्ष 2024 में 25 फीसदी EBITDA के साथ 300 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासल करना चाहते हैं. वित्त वर्ष 2023 में यह रेवेन्यू 150 करोड़ रुपये रहा है. वह कहते हैं कि अलख पांडे का विजन Xylem के साथ पूरी तरह से मेल खाता है और हम दोनों ही क्वालिटी एजुकेशन को हर किसी की पहुंच में लाना चाहते हैं और साथ ही इसे सस्ता बनाना चाहते हैं.