• होम
  • तस्वीरें
  • ये हैं वो 5 Startup Founders, जिन्होंने बिना IIT-IIM की डिग्री के ही खड़ी कर दी अरबों की कंपनी

ये हैं वो 5 Startup Founders, जिन्होंने बिना IIT-IIM की डिग्री के ही खड़ी कर दी अरबों की कंपनी

जब कभी बात आती है स्टार्टअप की तो मन में पहला ख्याल यही आता है कि जरूर इसकी शुरुआत करने वालों ने IIT-IIM से पढ़ाई की होगी. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 स्टार्टअप्स के बारे में, जो बिना IIT-IIM की डिग्री के ही बड़ी कंपनी बन गए.
Updated on: June 09, 2024, 02.26 PM IST
1/5

1- विजय शेखर शर्मा (पेटीएम)

पेटीएम की शुरुआत विजय शेखर शर्मा ने साल 2010 की थी. उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बी.टेक की पढ़ाई की है. विजय शेखर शर्मा का जन्म यूपी के अलीगढ़ में हुआ था. इन दिनों पेटीएम बुरे दौर से गुजर रहा है. कंपनी का शेयर अब तक अपने आईपीओ प्राइस से 80 फीसदी से भी ज्यादा गिर चुका है.

2/5

2- रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स)

ओयो रूम्स की शुरुआत रितेश अग्रवाल ने साल 2012 में की थी. जल्द ही रितेश अग्रवाल अपनी कंपनी का आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं. ओडिशा के कटक में जन्मे रितेश अग्रवाल ने 17 साल की उम्र में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. वह शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में भी आए थे, जो सबसे कम उम्र के जज हैं.

3/5

3- बायजू रवींद्रन (बायजूज़)

बायजूज़ शुरू करने वाले बायजू रवींद्रन ने केरल यूनिवर्सिटी से बी.टेक किया है. रवींद्रन ने IIM का एंट्रेन्स टेस्ट दिया था और 100 परसेंटाइल स्कोर किया. बता दें कि उस वक्त वह अपने कुछ दोस्तों को आईआईएम की तैयारी करवा रहे थे. उस वक्त बायजू रवींद्रन को लगा कि कोई तुक्का लग गया है, जिसके चलते उनका स्कोर इतना अच्छा आया है. इसके बाद रवींद्रन ने फिर से IIM का एंट्रेन्स टेस्ट दिया और 100 परसेंटाइल स्कोर किया. हालांकि, उन्होंने IIM जॉइन न करते हुए कोचिंग क्लास शुरू करने का फैसला किया. इस वक्त बायजूज़ की वैल्यू जीरो हो चुकी है, जबकि कभी यह स्टार्टअप 22 अरब डॉलर तक की वैल्यू हासिल कर चुका था.

4/5

4- अमन गुप्ता (बोट)

बोट के अमन गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई की, फिर ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की. दिल्ली में जन्मे अमन गुप्ता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी दिल्ली से ही की है. उन्होंने साल 2016 में इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Boat की शुरुआत की थी. बता दें कि अमन गुप्ता शार्क टैंक इंडिया में जज भी हैं, जो एक एंजेल निवेशक भी हैं.

5/5

5- कुणाल शाह (क्रेड)

क्रेड फाउंडर कुणाल शाह ने मुंबई के नार्सी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से MBA की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. उन्होंने क्रेड की शुरुआत साल 2018 में की थी. बता दें कि ऐप क्रेड लोगों को अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज करते हुए उनके बिल भुगतान करने की सुविधा देता है.