12 thousand bricks in one hour
अगर आप अपना घर बनवाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. हो सकता है कि आपको ईंट के लिए कम कीमत चुकानी पड़ी. दरअसल आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हरियाणा स्थित एसएनपीसी ने एक मशीन बनाई है. पूरी तरह स्वदेशी इस ऑटोमैटिक ईंट मेकिंग मशीन में कई खासियत है. यह मशीन सिर्फ एक घंटे में 12 हजार ईंटें बना सकती है. जाहिर है इससे ईंटें कम समय में तो बनेगी ही साथ ही इसकी लागत भी कम होगी.
1/5
एक घंटे में 12 हजार ईंटें
अगर आप अपना घर बनवाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. हो सकता है कि आपको ईंट के लिए कम कीमत चुकानी पड़ी. दरअसल आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हरियाणा स्थित एसएनपीसी ने एक मशीन बनाई है. पूरी तरह स्वदेशी इस ऑटोमैटिक ईंट मेकिंग मशीन में कई खासियत है. यह मशीन सिर्फ एक घंटे में 12 हजार ईंटें बना सकती है. जाहिर है इससे ईंटें कम समय में तो बनेगी ही साथ ही इसकी लागत भी कम होगी.
2/5
स्टार्टअप चैंपियंस की सफलता
TRENDING NOW
3/5
कंपनी ने उतारे हैं 5 मॉडल
4/5
विदेशों में भी गाड़ रही झंडा
ये मशीन उज्बेकिस्तान में भी काम रही है. सतीश चिकारा 2 साल में मध्य एशिया और अफ्रीका में विस्तार करनी को कोशिश में हैं. दरअसल वहां इसकी जरूरत भी है. दरअसल वहां हाउसिंग डेवलपमेंट का काम चल रहा है. वहां इस तरह की मशीन नहीं है जिससे ऑटोमेशन के जरिए ईंट बना सकें. इन देशों में भी भारत की तरह हाथों से ईंटें बनाईं जाती हैं जो डिमांड से काफी कम है.
5/5