AtmaNirbhar Bharat: हरियाणा के स्टार्टअप ने किया कमाल, बनाई ऑटोमैटिक ईंट मेकिंग मशीन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Mar 21, 2021 05:48 PM IST
AtmaNirbhar Bharat: आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. इसके तहत हरियाणा स्थित एसएनपीसी ने पूर्णतः स्वदेशी ऑटोमैटिक ईंट मेकिंग मशीन बनाई है. इस स्वदेशी ऑटोमैटिक ईंट मेकिंग मशीन की खासियत यह है कि यह एक घंटे में 12 हजार ईंटें (Bricks) बना सकती है.
1/5
एक घंटे में 12 हजार ईंटें
अगर आप अपना घर बनवाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. हो सकता है कि आपको ईंट के लिए कम कीमत चुकानी पड़ी. दरअसल आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हरियाणा स्थित एसएनपीसी ने एक मशीन बनाई है. पूरी तरह स्वदेशी इस ऑटोमैटिक ईंट मेकिंग मशीन में कई खासियत है. यह मशीन सिर्फ एक घंटे में 12 हजार ईंटें बना सकती है. जाहिर है इससे ईंटें कम समय में तो बनेगी ही साथ ही इसकी लागत भी कम होगी.
2/5
स्टार्टअप चैंपियंस की सफलता
TRENDING NOW
3/5
कंपनी ने उतारे हैं 5 मॉडल
4/5
विदेशों में भी गाड़ रही झंडा
ये मशीन उज्बेकिस्तान में भी काम रही है. सतीश चिकारा 2 साल में मध्य एशिया और अफ्रीका में विस्तार करनी को कोशिश में हैं. दरअसल वहां इसकी जरूरत भी है. दरअसल वहां हाउसिंग डेवलपमेंट का काम चल रहा है. वहां इस तरह की मशीन नहीं है जिससे ऑटोमेशन के जरिए ईंट बना सकें. इन देशों में भी भारत की तरह हाथों से ईंटें बनाईं जाती हैं जो डिमांड से काफी कम है.
5/5