वेंचर कैपिटल फर्म पीक एक्सवी (Peak XV) ने 14 कंपनियों के साथ नया स्टार्टअप (Startup) समूह ‘स्पार्क 03’ शुरू किया है. पूर्व में ‘सिकोइया कैपिटल इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया’ के नाम से जानी जाने वाली कंपनी ने सोमवार को कहा कि इस स्टार्टअप समूह में 16 महिला संस्थापक हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीक एक्सवी ने बयान में कहा कि इस समूह में सबसे ज्यादा जोर कृत्रिम मेधा (एआई) और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी पर दिया गया है. समूह के 14 स्टार्टअप में चार कंपनियां एआई में और चार स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी में हैं जबकि अन्य कंपनियां सेवा के तौर पर सॉफ्टवेयर (एसएएएस), उपभोक्ता और व्यापारिक मंच से संबंधित हैं. 

पीक एक्सवी की प्रबंध निदेशक साक्षी चोपड़ा ने बयान में कहा, “स्पार्क के इस समूह के लिए हमें प्राप्त कई आवेदनों में से इन 16 संस्थापकों ने वास्तव में हमें अपनी महत्वाकांक्षा, प्राथमिक सिद्धांतों की सोच और समृद्ध परिचालन अनुभव से प्रभावित किया. उनमें से कई दूसरी बार की संस्थापक हैं. हम उन्हें भविष्य के अगुवाओं के रूप में विकसित होते देखने के लिए उत्साहित हैं.” स्पार्क के पास अब तक तीन समूह हैं, जो तीन साल से भी कम समय में 10 से अधिक क्षेत्रों में 48 संस्थापकों और 41 स्टार्टअप को कवर करते हैं.