दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने बदल दी Paytm के मालिक की किस्मत, एक झटके में बना दिया मालामाल
पेटीएम की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की कीमत एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है. गौरतलब है कि कंपनी बाजार में लिस्टेड नहीं है, इसकी वैल्युएशन अनुमान पर आधारित है.
पेटीएम की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की कीमत एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है. गौरतलब है कि कंपनी बाजार में लिस्टेड नहीं है, इसकी वैल्युएशन अनुमान पर आधारित है. माना जा रहा है कि दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे द्वारा इस कंपनी में निवेश करने के बाद इसकी कीमत में ये उछाल आया है.
इस सप्ताह कंपनी के शेयरों की कीमत 18,200 रुपये आंकी गई. वारेन बफे की कंपनी बर्कशायर ने छह महीने पहले जिस कीमत पर कंपनी के शेयर खरीदे थे, उसके मुकाबले वर्तमान कीमत 60 प्रतिशत अधिक है. इस आधार पर कहा जा सकता है कि बफे को छह महीने में ही अपने निवेश पर 60 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है.
बड़ी कंपनियों को छोड़ा पीछे
रिपोर्ट के मुताबिक इस समय वन97 कम्युनिकेशंस की कुल कीमत 1,00,975 करोड़ रुपये है और उसकी कुल चुकता पूंजी 55.32 करोड़ रुपये है. वन97 गैर सूचीबद्ध कंपनी है, जबकि उसकी कीमत महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंड्सइंड बैंक, टाइटन और गोदरेज कंज्यूमर्स से अधिक हो गई है.
गैर-सूचीबद्ध शेयरों की ट्रेडिंग करने वाले मुंबई स्थित शेयर ब्रोकर नरोत्तम धारावत ने इकनॉमिक्स टाइम्स को बताया, 'पेटीएम की पैरेंट कंपनी के शेयर बर्कशायर हाथवे द्वारा कंपनी के शेयर खरीदने के बाद बढ़े हैं. इसके शेयर इस समय 18000 से 18200 के बीच ट्रेड कर रहे हैं.'