IPO लाने की प्लानिंग कर रही बजट होटल चेन चलाने वाली कंपनी ओयो (Oyo) की ओर से 2.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन (Valuation) पर 100 से लेकर 125 मिलियन डॉलर (करीब 1040 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया जा रहा है. एक रिपोर्ट में सोमवार को सूत्रों के हवाले से बताया गया कि बजट होटल चेन की ओर से 100 अरब डॉलर से लेकर 125 अरब डॉलर की राशि जुटाई जा रही है और कंपनी ने इसके लिए अपना वैल्यूएशन कम करके 2.5 अरब डॉलर कर दिया है. इस रिपोर्ट पर ओयो की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले महीने कंपनी की ओर से भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दोबारा से जमा कराए गए आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) के पेपर में कहा गया कि कंपनी ने अपने 450 मिलियन डॉलर के टर्म लोन बी (टीएलबी) को दोबारा से कम ब्याज दर पर रिफाइनेंस कराया है.

कंपनी के इस कदम से पहले साल 8 से 10 मिलियन डॉलर की राशि बचेगी. इसके बाद 15 से 17 मिलियन डॉलर की राशि की बचत करने में मदद मिलेगी. ओयो के संस्थापक और सीईओ, रितेश अग्रवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने पहली बार 100 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है.

अग्रवाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम लगातार आठ तिमाहियों से सकारात्मक ईबीआईटीडीए पोस्ट कर रहे हैं और कंपनी की बैलेंस शीट में 1,000 करोड़ रुपये का कैश मौजूद है. मुझे पूरा विश्वास है कि वित्त वर्ष 25 और भी अच्छा होगा. ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग फर्म फिच ने कंपनी की क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड किया है. इसकी वजह कंपनी की स्थिति में सुधार हुआ है और कैश फ्लो का मजबूत होना है.