पहली बार मुनाफे में आने वाला है Oyo, इसी साल की दूसरी तिमाही में Startup को मिल सकती है ये खुशखबरी
Oyo के पहली बार सितंबर में समाप्त होने वाली तिमाही में 16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल की तरफ से कंपनी के शीर्ष प्रबंधन को मंगलवार को भेजे गए ई-मेल में यह बात कही गई है.
ट्रैवल टेक ब्रांड Oyo चलाने वाली कंपनी Oravel Stays Limited को पहली बार सितंबर में समाप्त होने वाली तिमाही में 16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल की तरफ से कंपनी के शीर्ष प्रबंधन को मंगलवार को भेजे गए ई-मेल में यह बात कही गई है. अग्रवाल ने कहा है कि यह साल ओयो का दसवां वर्ष है, जो इसे महत्वपूर्ण और विशेष बनाता है.
वह बोले- 'मेरे पास इस अवसर पर साझा करने के लिए समाचार है. अबतक के रुझान से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी पहली बार मुनाफा कमाने जा रही है. तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 16 करोड़ रुपये से अधिक रहने का अनुमान है.' भविष्य की वृद्धि संभावनाओं के बारे में अग्रवाल ने कहा- 'हम अमेरिका और ब्रिटेन जैसे भविष्य के विकास बाजारों में अपार संभावनाएं देखते हैं. इन बाजारों में हम अपने संरक्षकों में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का भरोसा पैदा कर रहे हैं. इनमें संपर्क रहित चेक-इन प्रौद्योगिकी शामिल है.'
उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की परिचालन आय 5,463 करोड़ रुपये रही है, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 4,781 करोड़ रुपये थी. इस तरह कंपनी की परिचालन आय लगभग 14 प्रतिशत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि कंपनी अपना घाटा भी कम करके 1,286 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2022-23) कर लिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हमारा समायोजित सकल लाभ मार्जिन बढ़कर राजस्व का 43 प्रतिशत हो गया है और समायोजित सकल लाभ वित्त वर्ष 2021-22 के 1,915 करोड़ रुपये से 23 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 2,347 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. ओयो के संस्थापक और सीईओ ने ईमेल में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-13 में हमारी परिचालन आय 5,463 करोड़ रुपये रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,781 करोड़ रुपये थी.
01:03 PM IST