ई-रिक्शे वाले ने कहा- सर किराया न दीजिए, बस ये App डाउनलोड कर लीजिए
ऑफिस से लौटते समय रोहन ने मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन से घर के लिए ई-रिक्शा (e-Rickshaw) लिया और जब किराया देने की बात आई तो ई-रिक्शे वाले ने कहा कि सर किराया न दीजिए, बस ये ऐप डाउनलोड कर लीजिए.
ऑफिस से लौटते समय रोहन ने मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन से घर के लिए ई-रिक्शा (e-Rickshaw) लिया और जब किराया देने की बात आई तो ई-रिक्शे वाले ने कहा कि सर किराया न दीजिए, बस ये ऐप डाउनलोड कर लीजिए. उसने आगे कहा कि ये ऐप डाउनलोड करने पर अगले 20 बार आपको 10 रुपये की जगह सिर्फ 5 रुपये ही किराया देना होगा और उसके बाद 30% तक डिस्काउंट मिलेगा. हालांकि रोहन को ऐप डाउनलोड करने में झंझट लगा, इसलिए उनसे मना कर दिया. इस पर रिक्शे वाले ने कहा कि आप सिर्फ अपना मेट्रो कार्ड स्वैप कर दीजिए. मेट्रो कार्ड से कोई पैसा नहीं कटेगा और आपको किराया भी नहीं देना होगा. रोहन को ये सुविधाजनक लगा और उसने मेट्रो कार्ड स्वैप कर दिया.
आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सा ऐप है. दरअसल ई-रिक्शेवाला OYE Rickshaw app को प्रमोट कर रहा था. इस ऐप को खासतौर से मेट्रो से घर तक जाने के लिए शेयर्ड ई-रिक्शा लेने के लिए बनाया गया है. इसे आप अपने मेट्रो कार्ड के जरिए एक्सेज कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने पर आपको पहली राइड फ्री मिलती है और साथ ही 50 रुपये का कैशबैक मिलता है.
अगर आप OYE Rickshaw app यूज कर रहे हैं तो मेट्रो कार्ड से ही ई-रिक्शा का पेमेंट कर सकते हैं. ऐसे में 5-10 रुपये चेंज देने की दिक्कत बच जाएगी. सबसे अच्छी बात है कि आपके रूट पर ई-रिक्शा का जो सामान्य किराया है, आपको वही किराया देना होगा और उस पर भी डिस्काउंट मिलेगा. इस ऐप की मदद से आप अपनी राइड बुक भी कर सकते हैं.
यह ऐप एंड्रायड पर उपलब्ध है. गूगल प्लेस स्टोर पर इस ऐप की 4 स्टार रेटिंग है और दिल्ली में मेट्रो और बस यात्रियों के बीच ये ऐप तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. हालांकि इसमें कुछ दिक्कतें भी हैं. अगर आपक पर्सनल रिक्शा नहीं बुक कर रहे हैं, तो रिक्शा आने में समय लग सकता है. देरी होने पर इसमें ओला या उबर जैसी नोटिफिकेशन की सुविधा भी नहीं है. हालांकि अगर आप मेट्रो से घर या ऑफिस जाते समय स्टैंड से नॉर्मल ई-रिक्शा लेते हैं और उसमें OYE Rickshaw डिवाइस है, तो आप फायदे में रहेंगे.