नुवामा वेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने शेयर बाजार में लेनदेन के जरिये ओयो (Oyo) की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड में 53 रुपये प्रति शेयर (Oyo Share Price) की दर से 100 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि यह सौदा 53 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ है, जिससे ओयो का मूल्यांकन 4.6 अरब डॉलर (Oyo Valuation) हो गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नुवामा ने यह लेनदेन अपने निवेशकों, पारिवारिक कार्यालयों के एक समूह की तरफ से पूरा किया है. एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ये शेयर ओयो के शुरुआती निवेशकों द्वारा पेश किए जा रहे हैं, जो आंशिक निकासी का अवसर देते हैं.” सूत्रों के मुताबिक, इनक्रेड समेत अन्य संभावित खरीदारों के साथ भी शेयर खरीद को लेकर चर्चाएं अंतिम चरण में हैं. बाजार में 53-60 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर यह खरीदारी होने पर इसका संभावित मूल्यांकन 5.2 अरब डॉलर तक हो सकता है. 

एक सूत्र ने कहा कि ओयो के मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह उसके 10 अरब डॉलर के अब तक हासिल उच्चतम मूल्यांकन से अभी भी काफी दूर है. ओयो ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में लाभ अर्जित किया है. ओयो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने कर्मचारियों के साथ एक बैठक में यह जानकारी दी थी.