अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म TA Associates ने अपने लेटेस्ट प्राइवेट इक्विटी फंड के लिए 16.5 अरब डॉलर यानी करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये का फंड जुटाया है. अमेरिका की इस प्राइवेट इक्विटी फर्म ने भारत की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) और बिलडेस्क (Billdesk) जैसी कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है. इन्वेस्टमेंट फर्म के अनुसार जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, फाइनेंशियल सर्विसेस, कंज्यूमर और बिजनेस सर्विस सेक्टर की कंपनियों में निवेश के लिए किया जाएगा.

अभी निवेशकों की नहीं है कोई जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि फर्म का टारगेट इससे कम पैसे जुटाने का था, लेकिन लोगों ने इसमें भारी दिलचस्पी दिखाई और इन्वेस्टमेंट फर्म को नए फंड के लिए टारगेट से ज्यादा पैसा मिल गया. हालांकि, अभी ये नहीं पता चलता है कि कंपनी कितने पैसा जुटाना चाह रही थी. अभी कंपनी ने ये भी नहीं बताया है कि किन-किन निवेशकों ने कंपनी के लेटेस्ट फंड में पैसे लगाए हैं. कंपनी ने ये जरूर कहा है कि फंड के लिमिटेड पार्टनर्स में पब्लिक और प्राइवेट पेंशन फंड, सॉवरेन वेल्थ फंड, असेट मैनेजर्स, फाउंडेशन, फैमिली ऑफिस और इंश्योरेंस कंपनियां शामिल हैं.

क्या कहना है कंपनी का?

कंपनी के सीईओ Ajit Nedungadi ने कहा- 'इस फंडरेज के दौरान हमारे लिमिटेड पार्टनर्स से मिले सपोर्ट के लिए हम शुक्रिया अदा करते हैं. निवेशकों ने हम पर जो भरोसा जताया है, वह उत्साह बढ़ाने वाला है.' टीए एसोसिएट्स के प्रबंध निदेशक Hythem El-Nazer कहते हैं- 'टीए में हम असाधारण व्यवसायों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करने के लिए प्रेरित हैं.'

120 देशों की 560 कंपनियों में है कंपनी का निवेश

इस इन्वेस्टमेंट फंड की शुरुआत 1968 में हुई थी. अब तक ये कंपनी 560 से भी अधिक कंपनियों में निवेश कर चुकी है. कंपनी का निवेश करीब 120 देशों की कंपनियों में है. इस कंपनी में करीब 150 इन्वेस्टमेंट प्रोफेशनल्स हैं, जो कंपनी को तेजी से आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं.