भारत के लाइफस्टाइल स्टार्टअप Noise ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है. नीरज चोपड़ा जेवलिन वर्ल्ड चैंपियन हैं, जिन्हें कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच (Smartwatch) के लिए ब्रांड अंबेसडर बनाया है. इससे पहले यह स्टार्टअप क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को भी अपने वीयरेबल्स के लिए ब्रांड अंबेसडर (Brand Ambassador) बना चुका है.

लेकिन नीरज चोपड़ा ही क्यों?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक नीरज ने एक एथलीट होने से लेकर ओलंपिक चैंपियन बनने तक का सफर तय किया है. उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. उनकी लगातार कोशिशें और इवॉल्यूशन इस स्टार्टअप नॉइस से काफी मेल खाता है. कंपनी के बयान के मुताबिक मौजूदा वक्त में नॉइस दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टवॉच ब्रांड है. वहीं भारत में यह स्मार्टवॉच का सबसे बड़ा ब्रांड है. 

एक्सीलेंस के पीछे भागना, खुद को बेहतर बनाने का डेडिकेशन और भारत को दुनिया के नक्शे पर चमकाने के लिए कोशिश करना नीरज चोपड़ा और Noise में कॉमन हैं. कंपनी के को-फाउंडर गौरव खत्री कहते हैं कि हम नीरज चोपड़ा का स्वागत करते हैं और उनके आने से बहुत उत्साहित हैं. जिस तरह नीरज चोपड़ा खुद को बेहतर बनाते रहते हैं, वैसे ही Noise भी करता है.

नीरज चोपड़ा के आने से Noise को कैसे होगा फायदा?

कंपनी ने कहा है कि नीरज चोपड़ा के साथ जुड़ना दिखाता है कि हम दोनों ही एक्सीलेंस से काम करते हैं. साथ ही लगातार खुद को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं. Noise लगातार इनोवेशन और लीडरशिप के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और नीरज चोपड़ा के ब्रांड अंबेसडर की तरह जुड़ने के चलते हमारा रिश्ता ग्राहकों के साथ और मजबूत होगा, साथ ही भरोसा बढ़ेगा. पार्टनरशिप के दौरान नीरज चोपड़ा अलग-अलग प्लेटफॉर्म और चैनल्स पर चलाए जाने वाले एक कैंपेन में हिस्सा लेंगे.

नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह भी इनोवेशन पर फोकस करने वाले ब्रांड Noise के साथ कोलेबोरेशन पर काफी उत्साहित हैं. ब्रांड से बात के दौरान उन्हें पता चला कि यह कंपनी अपने क्षेत्र में सीमाओं को और बढ़ाने की कोशिश करती है और अपने कामों से युवाओं को प्रेरित करने की कोशिश करती है. मुझे ये बात अच्छी लगी और इसके चलते हम साथ आए.