उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने युवाओं को स्टार्टअप के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए 2020 में नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड (National Startup Awards 2023) की शुरुआत की थी. पिछले 3 सालों में कई स्टार्टअप (Startup) को उनके इनोवेशन के लिए सरकार की तरफ से पुरस्कार देकर नवाजा जा चुका है. मौजूदा वित्त वर्ष की शुरुआत यानी 1 अप्रैल से चौथे राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार के लिए आवेदन भी शुरू हो गया था, जिसकी आखिरी तारीख 31 मई थी. हालांकि, अब सरकार ने इस आखिरी तारीख को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं, लेकिन अब तक नहीं कर पाए हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. 

'विज़न इंडिया @ 2047' दिया है नाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार के नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड को सरकार ने विज़न इंडिया @ 2047 का नाम दिया है. इसके तहत कुल 20 कैटेगरी में अलग-अलग स्टार्टअप को पुरस्कार दिए जाएंगे. इन कैटेगरी में एयरोस्पेस, रिटेल और कोई बड़ा बदलाव लाने वाली तकनीकों में इनोवेशन आदि शामिल हैं. DPIIT की तरफ से हर कैटेगरी में एक जीतने वाले स्टार्टअप का 10 लाख रुपये का नकम पुरस्कार दिया जाएगा. एक स्टार्टअप अधिक से अधिक दो कैगेटरी के लिए आवेदन कर सकता है.

इतना ही नहीं, नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2023 के विजेताओं और फाइनल में पहुंचने वालों को खास फाइनेंशियल सहायता दिए जाने के साथ-साथ हैंड होल्डिंग (मार्गदर्शन) भी की जाएगी. इसके तहत सरकार से कनेक्शन, ग्लोबल मार्केट तक पहुंच, कंपनियों और यूनीकॉर्न से कनेक्शन जैसी बड़ी सुविधाएं मिलेंगी. इतना ही नहीं, इसके तहत स्टार्टअप्स को फंडिंग मिलने में भी काफी आसानी होगी.

कुछ बातों का रखना होगा ध्यान

इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. पहली बात तो यही है कि आप इसके लिए तभी आवेदन कर सकते हैं, जब आपका कोई स्टार्टअप हो. यह भी जरूरी है कि आपका स्टार्टअप DPIIT के साथ रजिस्टर्ड हो. साथ ही, आवेदन करते वक्त कैटेगरी का खास ध्यान दें और सावधानी से अप्लाई करें. दस्तावेजों को लेकर कोई गलती ना करें. जो-जो दस्तावेज मांगे गए हों, उन्हें सरकार को जरूर दें, ताकि आपके स्टार्टअप का आकलन अच्छे से हो सके. ध्यान रहे कि सरकार के पास बहुत सारे स्टार्टअप के आवेदन जाने वाले हैं, तो अगर आपका कोई दस्तावेज कम रह जाता है या छूट जाता है तो आपका आवेदन सीधे रद्द कर किया जा सकता है. कुछ भी कनफ्यूजन हो तो पहले स्टार्टअप इंडिया के सवाल-जवाब वाले पेज को देख लें.