फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) ने अपने अंतरिम मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और मुख्य वित्तीय अधिकारी नलिन नेगी (Nalin Negi) को पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जनवरी 2023 में तत्कालीन सीईओ सुहैल समीर के पद से हटने के बाद नेगी को अंतरिम सीईओ का प्रभार दिया गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतपे के निदेशक मंडल के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, ‘‘हम नलिन नेगी को उनकी नई भूमिका में समर्थन देने के लिए उत्सुक हैं. अंतरिम सीईओ के रूप में उनके जबरदस्त योगदान के लिए आभारी हैं. फिनटेक उद्योग में उनका व्यापक अनुभव तथा उनके नेतृत्व में भारतपे के लिए देखी गई वृद्धि, उन्हें कंपनी का नेतृत्व करने का एक स्वाभाविक विकल्प बनाती है.’’ 

28 साल का बैंकिंग का अनुभव

नेगी के पास फिनटेक और बैंकिंग क्षेत्र में 28 वर्षों से अधिक का अनुभव है. वह 2022 में भारतपे से जुड़े थे. नेगी ने कहा, ‘‘मैं भारतपे में यह नई भूमिका निभाने के लिए उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.... हम रणनीतिक रूप से निरंतर लाभप्रदता, ऋण देने वाले व्यवसायों को बढ़ाने और नए व्यापारी-केंद्रित उत्पादों को पेश करने पर ध्यान देंगे.’’