Mushroom Farming: देश में कुल मशरूम उत्पादन का 75% सिर्फ 5 राज्यों में होता है. ये राज्य उत्तराखंड, हरियाणा, ओडिशा, महाराष्ट्र और बिहार हैं. 10.82% मशरूम उत्पादन के साथ बिहार देश में नंबर वन है. बिहार सरकार ने मशरूम की खेती (Mushroom Cultivation) को बढ़ावा देने के लिए मशरूम हट (Mushroom Hut) योजना के तहत किसानों को झोपड़ी दे रही है. किसान अब झोपड़ी में मशरूम की खेती कर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं.

बिहार की निशा कुमारी कर रहीं मशरूम की खेती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार बिहार के नालंदा जिले के रहने वाली निशा कुमार 4-5 वर्षों से मशरूम की खेती कर रही हैं. उद्यान विभाग और आत्मा से जुड़ने के बाद बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिला.  इसके बाद उन्हें झोपड़ी मशरूम योजना का लाभ मिला है. इसके जरिए वो एक साथ 2000 बैग में मशरूम की खेती कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- आधार कार्ड से 2% ब्याज पर मिल रहा लोन, आपके पास भी आया है ये मैसेज तो जान लें सच्चाई, वरना...

मशरूम में वो बाइ-प्रोडक्ट भी बनाती हैं. इसकी ट्रेनिंग वो दूसरे जिले के किसानों को भी दे रही हैं. उद्यान विभाग से उन्हें हर साल किट भी मिलते हैं. 

6 दिन की ट्रेनिंग से किसान बन गया लखपति, 6 हजार खर्च कर कमा लिया 2 लाख रुपये

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें