हेल्थटेक प्लेटफॉर्म जेनो हेल्थ (Zeno Health) ने हाल ही में 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 207 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. स्टार्टअप ने यह फंडिंग सीरीज सी राउंड के तहत उठाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व कोरिया के प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर STIC Investments ने किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टार्टअप ने कहा है कि फंडिंग से मिले इन पैसों का इस्तेमाल अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए किया जाएगा. साथ ही अपना बिजनेस बढ़ाने पर भी फोकस किया जाएगा. इसके अलावा फंडिंग का एक हिस्सा कंपनी के टेक्नोलॉजी इनफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में किया जाएगा, ताकि आगे चलकर कोई दिक्कत ना हो.

कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ सिद्धार्थ गाडिया कहते हैं कि कंपनी अपने मिशन के साथ आगे बढ़ती रहेगी. जेनो हेल्थ का मिशन हर महीने 1 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने और उन्हें अपनी सेवाएं मुहैया कराना है. साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों के हेल्थकेयर पर होने वाले खर्च करो करीब 50 फीसदी तक कम करना चाहती है यानी आधा करना चाहती है.

इस स्टार्टअप की शुरुआत आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट रह चुके सिद्धार्थ गाडिया और गिरीश अग्रवाल ने 2017 में की थी. मुंबई का यह हेल्थकेयर स्टार्टअप 180 ओम्नीचैनल स्टोर चलाता है. साथ ही इसके पास करीब 200 माइक्रो-फ्रेंचाइजी का भी नेटवर्क है. अभी तक जेनो हेल्थ ने करीब 25 लाख ग्राहकों को अपनी सेवाएं दी हैं. अपनी करीब 6 साल की उस यात्रा में कंपनी ने अब तक अपने ग्राहकों के करीब 700 करोड़ रुपये बचाने में उनकी मदद की है.