क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने जैव उत्पाद स्टार्टअप कंपनी ‘मेरा किसान- Mera Kisan’ में  हिस्सेदारी खरीदी है. मेरा किसान स्टार्टअप में महिंद्रा समूह (Mahindra Group) का भी निवेश है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा समूह कहा कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप-कप्तान ने मेरा किसान में निवेश किया है. वह कंपनी के शेयरधारक के साथ-साथ ब्रांड एंबेसडर भी होंगे.

Mera Kisan प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 2016 में महिंद्रा एग्री सॉल्युशंस लिमिटेड की सहायक कंपनी के तौर पर की गयी. यह महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है.

महिंद्रा एग्री सॉल्युशंस (Mahindra Agri Solutions) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि रहाणे के पास कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी होगी. हालांकि उन्होंने निवेश की गयी राशि का खुलासा नहीं किया है.

Mera Kisan स्टार्टअप पर आप ऑर्गेनिक घी, ताजा फल-सब्जी, ऑर्गेनिक चावल, दाल, आटा, दलिया, सूखे मेवा और मसाले भी खरीद सकते हैं. शुद्ध और ऑर्गेनिक शहद और अंडे भी यहां से खरीदे जा सकते हैं. 

मेरा किसान स्टार्टअप के बारे में महिंद्रा एग्री सॉल्युशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि वे सीधे किसानों से सामान खरीद कर अपने इस प्लेटफार्म के माध्यम से बेचते हैं. किसान सीधे उनसे जुड़ सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एमलीएक्स से किया करार

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया- एमसीएक्स ने पिछले दिनों महिंद्रा एग्री सॉल्युशंस लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते के तहत कृषि क्षेत्र से जुड़ी कीमतों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. यह जानकारी हाल ही में मोबाइल एप्लिकेशन‘माई एग्री गुरु’पर उपलब्ध है. इस समझौते से किसान अपनी उपज के भाव देखकर मंडियों में फसल बेच सकेंगे.