सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी वार्षिक त्योहारी सेल के दौरान कुल ऑर्डर में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी का दावा है कि 10 दिनों तक चलने वाले ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल 2024’ के दौरान 145 करोड़ ग्राहक आए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीशो में उपयोगकर्ता वृद्धि के महाप्रबंधक मिलन परतानी ने कहा कि इस साल हमारी सेल के दौरान ऑर्डर में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई. उन्होंने बताया कि मीशो के लगभग तीन करोड़ ऐप डाउनलोड हुए है और नए ई-कॉमर्स उपयोगकर्ताओं में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

पहले दिन मीशो पर आए थे 6.5 करोड़ लोग

सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स मंच मीशो ने कहा था कि त्योहारों के दौरान ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ के पहले दिन उसके पोर्टल पर लगभग 6.5 करोड़ लोग आए. मीशो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदित आत्रे ने कहा कि कंपनी के ऐप डाउनलोड बिक्री से पहले लगभग 1.5 करोड़ तक पहुंच गए और बिक्री के पहले दिन खरीद ऑर्डर की संख्या पिछले सत्र की तुलना में दोगुनी हो गई थी.

(भाषा से इनपुट के साथ)