मार्केटिंग टेक स्टार्टअप Wondrlab ने किया Cymetrix का अधिग्रहण, जानिए कितनी हिस्सेदारी खरीद ली
मार्केटिंग टेक्नोलॉजी स्टार्टअप Wondrlab ने Cymetrix में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. Cymetrix एक लीडिंग सेल्सफोर्स कंसल्टिंग और डेटा एनालिटिक्स कंपनी है, जो भारत और अमेरिका में अपनी सेवाएं देती है.
मार्केटिंग टेक्नोलॉजी स्टार्टअप Wondrlab ने Cymetrix में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. Cymetrix एक लीडिंग सेल्सफोर्स कंसल्टिंग और डेटा एनालिटिक्स कंपनी है, जो भारत और अमेरिका में अपनी सेवाएं देती है. यह डील कितने रुपये में हुई है, अभी इस बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. Wondrlab ने कहा है कि इस अधिग्रहण (Acquisition) कंपनी को कस्टमर ट्रांसफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी क्षमता को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
Wondrlab की शुरुआत 2020 के अंत में हुई थी और तब से अब तक Cymetrix इस कंपनी का चौथा अधिग्रहण है. इससे पहले Wondrlab इंफ्लुएंसर मार्केटिंग प्लेटफॉर्म Opportune, परफॉर्मेंस मार्केटिंग एजेंसी Neon और क्रिएटिव एजेंसी What’s Your Problem (WYP) का अधिग्रहण कर चुकी है.
Wondrlab के सीईओ और फाउंडर सौरभ वर्मा ने कहा कि Cymetrix का अधिग्रहण करना हमारी स्ट्रेटेजी के साथ पूरी तरह से मेल खाता है. उन्होंने कहा कि Cymetrix के फाउंडर संदीप चिंतवार और प्रकाश कोल्हे आगे भी कंपनी को लीड करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह साल दर साल के आधार पर 30-35 फीसदी ग्रो करने की योजना बना रहे हैं. सौरभ कहते हैं कि कंपनी एमर्जिंग टेक्नोलॉजी पर फोकस करेगी. साथ ही एआई, मशीन लर्निंग और क्लाउड टेक्नोलॉजीज़ पर भी फोकस किया जाएगा.