ओडिशा अपने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए आगामी 'उत्कर्ष ओडिशा : द मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' में बॉलीवुड और भारतीय क्रिकेट के शीर्ष सेलिब्रिटी निवेशकों की मेजबानी करने जा रहा है. अगले साल 28 और 29 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में स्टार्टअप ओडिशा द्वारा आयोजित एक हाई-प्रोफाइल प्लेनरी सेशन होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टार्टअप ओडिशा के सीईओ कमलजीत दास ने नई पॉलिसी के बारे में आईएएनएस से कहा, "28 तारीख सेलिब्रिटी स्टार्टअप को लेकर अहम होगा. सेलिब्रिटी स्टार्टअप को लेकर दो दृष्टिकोण होगा. ऐसी हस्तियां जो स्टार्टअप में निवेश कर रही हैं और सफल हो रही हैं वे राज्य में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करेंगी. इसके अलावा, हम सफल स्टार्टअप को भी इनवाइट करेंगे, ताकि वे अपनी सफलता की कहानी से दूसरों को प्रोत्साहित कर सकें."

उन्होंने कहा कि कई सेलिब्रिटीज को एक ईमेल रिक्वेस्ट भेजा है, जिनमें महेंद्र सिंह धोनी और सुनील शेट्टी जैसे नाम शामिल हैं. इस सत्र में बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और सुनील शेट्टी के भी आने की उम्मीद है.

ओडिशा कॉन्क्लेव को लेकर पांडा ने कहा, "हाई-प्रोफाइल निवेशकों के साथ चर्चा चल रही है, और उनकी भागीदारी ओडिशा के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक गेम-चेंजर साबित होने की उम्मीद की जा रही है." सेलिब्रिटी निवेशकों के अलावा, देश के कुछ सबसे सफल स्टार्टअप भी भाग लेंगे, जो राज्य के महत्वाकांक्षी उद्यमियों को उद्योग की जानकारी और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेंगे.

कॉन्क्लेव का उद्देश्य ओडिशा को इनोवेशन और उद्यमिता के केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जिससे अगली पीढ़ी के स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए निवेश और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.

कमलजीत दास ने बताया कि कार्यक्रम के एजेंडे और प्रतिभागियों के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संशोधित ओडियाहा स्टार्टअप नीति जारी करने की भी योजना है.