भारत में स्टार्टअप (Startup) कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. स्टार्टअप इंडिया (Startup India) के अनुसार करीब 1 लाख ऐसे स्टार्टअप हैं जो DPIIT पर रजिस्टर्ड हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा स्टार्टअप कहां के हैं? कॉमर्स मिनिस्ट्री के राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने राज्य सभा में इसका आंकड़ा जारी किया है. आंकड़ों के अनुसार स्टार्टअप इंडिया के तहत 2022 में कुल 26,522 नए स्टार्टअप रजिस्टर (Startup Registration) हुए हैं. साल 2021 में यह आंकड़ा 19,989 था. यानी स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन में 32.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

महाराष्ट्र है नंबर-1, देखें टॉप-3 की लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि साल 2022 में महाराष्ट्र के कुल 4,801, यूपी के 2,572 और दिल्ली के 2567 स्टार्टअप रजिस्टर हुए हैं. इस तरह पहले नंबर पर महाराष्ट्र है, दूसरे नंबर पर यूपी है और तीसरे नंबर पर दिल्ली है. इनके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी स्टार्टअप की संख्या में तेजी देखने को मिली.

अब तक 99,380 स्टार्टअप हुए रजिस्टर

स्टार्टअप इंडिया के आंकड़ों के अनुसार 24 जुलाई 2023 तक 99,380 स्टार्टअप रजिस्टर हुए हैं. इनमें 83579 ऐसे स्टार्टअप भी शामिल हैं, जिन्हें SIDBI Funds of Funds के जरिए फंडिंग मिली हुई है. बता दें कि स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत जनवरी 2016 में हुई थी.

सरकार कर रही है स्टार्टअप्स को प्रमोट

सोम प्रकाश की तरफ से राज्य सभा में दिए लिखित जवाब में कहा गया है कि सरकार ने स्टार्टअप ईकोसिस्टम को बूस्ट करने के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर स्टार्टअप्स (CGSS), 3 साल के लिए इनकम टैक्स छूट और स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम समेत कई काम किए हैं.

फंडिंग विंटर झेल रहे हैं स्टार्टअप्स

भारत के स्टार्टअप ईकोसिस्टम में इस वक्त फंडिंग विंटर का दौर चल रहा है. स्टार्टअप्स को मिलने वाली फंडिंग में 2022 की पहली छमाही की तुलना में 2023 की पहली छमाही में करीब 72 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले साल की छमाही में कुल फंडिंग 19.7 अरब डॉलर थी, जो इस साल पहली छमाही में महज 5.5 अरब डॉलर रह गई है.