लेंडिंगटेक स्टार्टअप Fibe ने वित्त वर्ष 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहले इस कंपनी का नाम EarlySalary हुआ करता था, जिसे बाद में बदल दिया गया. कंपनी के नतीजे बहुत ही शानदार रहे हैं. साल 2022 के नतीजों से तुलना करें तो 2023 में कंपनी का मुनाफा 9 गुना बढ़ गया है. वित्त वर्ष 2022 में यह 4 करोड़ रुपये था, जो 2023 में बढ़कर 36.3 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं कंपनी का जो रेवेन्यू साल 2022 में 176.3 करोड़ रुपये था, वह 2023 में 135 फीसदी बढ़कर 414.3 करोड़ रुपये हो गया है. 

2015 में हुई थी कंपनी की शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Fibe की शुरुआत साल 2015 में आशीष गोयल और अक्षय मेहरोत्रा ने की थी, जो अपने ऐप के जरिए युवा वर्किंग प्रोफेशनल्स को अपनी सेवाएं देता है. स्टार्टअप की तरफ से दी जाने वाली सेवाओं में शॉर्ट टर्म इन्सटेंट कैश लोन, लॉन्ग टर्म पर्सनल लोन और बाई नाऊ, पे लेटर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इस स्टार्टअप की कमाई का अधिकतर हिस्सा सेवाएं देकर आता है. कंपनी की कमाई स्टैंडर्ड लोन पर ब्याज, लोन प्रोसेसिंग फीस, पेनाल्टी चार्जेज और मार्केटिंग इनकम से होती है.

कितना रहा कंपनी का कुल रेवेन्यू?

2023 में ब्याज से हुई कमाई और अन्य नॉन-ऑपरेटिंग इनकम को जोड़ते हुए Fibe का कुल रेवेन्यू 428.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 180.3 करोड़ रुपये था. यहां एक बात यह भी ध्यान रखने की है कि इस स्टार्टअप ने 2023 के दौरान ही सीरीज डी राउंड की फंडिंग के तहत TPG के The Rise Fund और Norwest Venture Partners से करीब 110 मिलियन डॉलर जुटाए थे. 

कंपनी का खर्च भी बढ़ा 121 फीसदी

अगर बात करें कंपनी के खर्चों की तो Fibe का कुल खर्चा भी 121 फीसदी बढ़ गया है. साल 2022 में यह 175.2 करोड़ रुपये था, जो 2023 में बढ़कर 387.2 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने विज्ञापन पर करीब 68.1 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वहीं कर्मचारियों को दी जाने वाली सैलरी और सुविधाओं की लागत लगभग 63 फीसदी बढ़कर 59.6 करोड़ रुपये हो गई है. यह पिछले साल 36.6 करोड़ रुपये थी.