'यहां पॉपकॉर्न पर भी टैक्स लगता है, भारत छोड़ो अब समय आ गया है', Startup Founder की पोस्ट हुई वायरल
हाल ही में एक स्टार्टअप (Startup) फाउंडर ने Reddit पर एक पोस्ट लिखी, जो सुर्खियां बन गई है. इस पोस्ट में उन्होंने ज्यादा सैलरी (Salary) पाने वाले लोगों को भारत छोड़ने की सलाह दी.
हाल ही में एक स्टार्टअप (Startup) फाउंडर ने Reddit पर एक पोस्ट लिखी, जो सुर्खियां बन गई है. इस पोस्ट में उन्होंने ज्यादा सैलरी (Salary) पाने वाले लोगों को भारत छोड़ने की सलाह दी. उन्होंने यह दावा किया कि भारत इनोवेशन के लिए सबसे अच्छी जगह नहीं है. वैसे तो अब इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है, लेकिन इसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या कहा था पोस्ट में?
फाउंडर ने कहा कि उन्होंने 2018 में एक प्रमुख भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की. उसके बाद वह अमेरिका चले गए, जहां से पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री ली. इसके बाद फिर उन्होंने भारत वापस आकर अपना बिजनेस शुरू किया. उन्होंने अच्छी फंडिंग जुटाई और अब 30 कर्मचारियों की टीम के साथ बिजनेस शुरू किया, जिनकी एवरेज सैलरी ₹15 लाख सालाना है.
फाउंडर का कहना है कि भारत में "बेहद मूर्खतापूर्ण" नियम हैं, जो इनोवेशन को रोकते हैं. उनका मानना है कि किसी भी काम को करने के लिए भारतीयों को हमेशा नौकरशाहों, राजनेताओं या मशहूर हस्तियों से कनेक्शन की जरूरत होती है. एक उदाहरण के तौर पर उन्होंने अपनी कंपनी की तरफ से पुलिस को धोखाधड़ी के मामले में मदद देने और पीड़ित को उसका पैसा वापस दिलवाने की कहानी साझा की. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने रिश्वत मांगी, जिससे वह काफी परेशान हुए.
किन देशों में जाने का दिया विकल्प?
इस पोस्ट में उन्होंने भारत के आर्थिक संकट और रुपये के अवमूल्यन की चेतावनी दी और नवाचारकर्ताओं के लिए यूएई और थाईलैंड जैसे देशों को विकल्प के तौर पर सुझाया. उन्होंने भारत में बहुत ज्यादा टैक्स लगने का भी मजाक उड़ाया. उन्होंने पॉपकॉर्न जैसी छोटी चीजों पर भी टैक्स लगने की बात की. वह बोले- 'भारत छोड़ो, जहां पॉपकॉर्न पर भी टैक्स लगता है, क्योंकि उनके पास 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए नए आइडिया खत्म हो गए हैं!'
लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने उनके विचारों से सहमति जताई, जबकि दूसरों ने इसे बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर बताने वाला कहा. ऑस्ट्रेलिया में रह रहे एक यूज़र ने भारत में बहुद ज्यादा टैक्स और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की शिकायत की. वहीं एक अन्य यूज़र ने मजाक में कहा कि अगर यह फाउंडर अपना बिजनेस बंद करने का फैसला ले, तो वह भी भारत छोड़ने के लिए तैयार हैं. इस विवादित पोस्ट ने भारतीय समाज और अर्थव्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं और यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या भारत में नवाचार और व्यवसायों के लिए सही माहौल है.