इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्टार्टअप (Startups) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस स्टार्टअप का नाम है Betterhalf, जो शादी के लिए जोड़ियां मिलाने की सेवा (Matrimonial Service) मुहैया करता है. वैसे तो बेंगलुरु का यह स्टार्टअप 2016 से ही चल रहा है, लेकिन अभी इसके अचानक से सुर्खियों में छा जाने (Social Media Viral Startup) की वजह है इसे मिला इन्वेस्टमेंट. दरअसल, इस स्टार्टअप में उसके फाउंडर के मकान मालिक ने भी पैसा लगा दिए हैं. स्टार्टअप का बिजनेस मॉडल (Business Model) देख वह इतना खुश हुए कि 10 हजार डॉलर यानी 8 लाख रुपये से भी ज्यादा का निवेश कर दिया. सवाल ये है कि आखिर ये स्टार्टअप है क्या और क्या करता है कि हर कोई इसमें पैसे लगाता (Investment in Startup) जा रहा है. कई दिग्गज भी इसमें पैसे लगा चुके हैं.

किस-किस ने लगाए हैं पैसे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्टार्टअप में CRED के फाउंडर कुणाल शाह और NoBroker के फाउंडर और सीबीओ सौरभ गर्ब (Saurabh Garb) ने भी निवेश किया हुआ है. मई 2021 में Betterhalf ने Quiet Capital और S2 Capital जैसी वीसी फर्म्स से Pre-series A Round में करीब 3 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी. अब इस कंपनी में पवन गुप्ता के मकान मालिक  ने भी पैसे लगाए हैं, जिसके बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया है.

जानिए क्या करता है ये स्टार्टअप

Betterhalf स्टार्टअप एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर जाकर लड़के-लड़की अपने लिए जीवन साथी ढूंढ सकते हैं. यह स्टार्टअप सिर्फ लोगों को मिलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि शादी कराने, सजावट कराने, हल्दी, मेहंदी, प्री-वेडिंग शूट, संगीत, वेन्यू जैसी तमाम सेवाएं मुहैया कराता है. यह वेबसाइट आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के जरिए लोगों को मिलाती है. इसके अलावा शादी के लिए बायोडेटा बनवाना, जन्म कुंडली बनवाना जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. इस तरह यह स्टार्टअप शादी के पहले से लेकर उसके बाद तक की हर सुविधा दे रहा है, जिससे लोगों को काफी आसानी होती है.

2016 में शुरू हुआ बेंगलुरु का ये स्टार्टअप दावा करता है कि उसके पास 15 लाख से भी ज्यादा यूजर्स हैं. हर महीने यह स्टार्टअप करीब 2 लाख नए कनेक्शन बना रहा है और उन्हें मदद पहुंचा रहा है. साल 2021 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 5.5 करोड़ रुपये के करीब था, जो साल 2020 में सिर्फ 1.4 करोड़ रुपये था. यानी कंपनी की कमाई 300 फीसदी तक बढ़ गई है.

कैसे आया ये स्टार्टअप शुरू करने का आइडिया?

ये बात है साल 2016 की, जब Betterhalf के को-फाउंडर्स पवन गुप्ता और राहुल नामदेव अपने लिए लाइफ पार्टनर ढूंढ रहे थे. दोनों ने ही एमआईटी से पढ़ाई की है. स्टार्टअप की वेबसाइट के अनुसार जब दोनों ने नौकरी शुरू की तो सेटल होने की सोची और पार्टनर ढूंढने लगे. उस दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में दोनों ने सोचा क्यों ना कि एक वेबसाइट शुरू की जाए, जिसकी मदद से लोग अपने लिए पार्टनर ढूंढ पाएं.