Laila Rao Scam: महिलाओं को सपने बेचती थी लैला, चुपके से चुरा लेती थी उनके लाखों रुपये
ऐसी बहुत सारी महिलाएं हैं, जिन्होंने स्टार्टअप (Startup) और बिजनेस (Business) की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है. इसी बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आंत्रप्रेन्योरशिप की तरफ बढ़ रही महिलाओं को ठगने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक नाम है लैला राव, जो महिलाओं की कमाई कराने के नाम पर उनसे ठगी कर रही थी.
आज महिला आंत्रप्रेन्योरशिप दिवस (Women's Entrepreneurship Day) है और इस दिन हर कोई ऐसी महिलाओं की बात कर रहा है, जिन्होंने आंत्रप्रेन्योरशिप की दुनिया में एक बड़ा नाम कमाया है. ऐसी बहुत सारी महिलाएं हैं, जिन्होंने स्टार्टअप (Startup) और बिजनेस (Business) की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है. इसी बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आंत्रप्रेन्योरशिप की तरफ बढ़ रही महिलाओं को ठगने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक नाम है लैला राव, जो महिलाओं की कमाई कराने के नाम पर उनसे ठगी कर रही थी. Startup Scam सीरीज के तहत आज जानते हैं लैला राव की क्या कहानी है और समझते हैं कैसे महिलाएं उसके जाल में फंस जाती थीं.
पहले जान लीजिए कौन है लैला राव
यहां पर अगर आप सोच रहे हैं कि लैला राव कोई महिला हैं तो आप गलत है. जी नहीं, ये कोई पुरुष भी नहीं है. दरअसल, ये आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का कमाल है. हालांकि, लैला राव के नाम से जिस महिला के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर घूम रही हैं, उनका नाम है स्मृति खन्ना, जो एक एक्टर और इनफ्लुंशर हैं. बता दें कि यह स्कैम सिर्फ लैला राव नाम से ही नहीं, बल्कि सूरज शर्मा और आमिर नाम से भी चल रहा है. अभी भी सोशल मीडिया या यूं कहें कि टेलिग्राम पर ये ठक एक्टिव हैं.
कैसे किया जा रहा है ये स्कैम?
इस स्कैम में स्मृति खन्ना के चेहरे का इस्तेमाल करते हुए झूठे दावे किए जा रहे हैं. लैला राव बार-बार दावा करती नजर आती है कि वह महिलाओं की मदद करती है और उन्हें पैसे कमाने का मौका देती है. 'वह वीडियो में बार-बार कहती है- मैं एक निवेशक, एक मां और एक खुश पत्नी हूं. मैं भारतीय महिलाओं की निवेश के जरिए मदद कर सकती हूं.' इसके तहत देश की तमाम महिलाओं से लैला राव पैसे मांगती है और चंद घंटों में उन पैसों पर सैकड़ों गुना रिटर्न का वादा किया जाता है. जैसे एक विज्ञापन में महज 5999 रुपये का निवेश कर के सिर्फ 3 घंटे में उसे 1 लाख रुपये में बदलने का दावा किया जा रहा था.
लैला राव के नाम से ये ठग इसी तरह अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए महिलाओं को लुभाने की कोशिश करते हैं और उन्हें टेलिग्राम पर जुड़ने का ऑफर देते हैं. एक बार जब महिलाएं टेलिग्राम पर जुड़ती हैं तो वहां पर उन्हें तमाम तरह के ऑफर देते हुए उनसे पैसे वसूलना शुरू कर देते हैं. एक बार पैसे लेने के बाद ये ठग उन्हें एक जाल में फंसा लेते हैं. महिलाओं को बताया जाता है कि उनके पैसे कई गुना हो गए हैं और उसे खाते में ट्रांसफर करने के लिए कुछ फीसदी की फीस चुकानी होगी. यह फीस 10-15 फीसदी या उससे भी ज्यादा हो सकती है. जब किसी महिला को ये पता चलता है कि 1 लाख रुपये पाने के लिए 10-15 हजार रुपये चुकाने होंगे, तो कई लोग रिस्क लेने से नहीं चूकते. यही लोग लैला राव के नाम से चल रहे इस स्कैम का शिकार बनते हैं. तमाम मीडिया इस स्कैम की पोल खोल रही है और पुलिस भी लोगों को सचेत कर रही है.