कुछ मिनटों में ही सामान पहुंचाने की सुविधा देने वाले क्विक कॉमर्स (Quick Commerce) मंच ‘किरानाप्रो’ ने अब दिल्ली के बाजार में दस्तक दे दी है. कंपनी इसके लिए गली-मोहल्ले के किराना दुकानदारों को मंच से जोड़ेगी. किरानाप्रो (KiranaPro) ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसने बेंगलुरु के 10 इलाकों में अपनी उपस्थिति सफलतापूर्वक दर्ज करने के बाद अब आधिकारिक तौर पर दिल्ली बाजार में कदम रख दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्तमान में कंपनी ने दिल्ली में 10 किराना दुकानों के साथ साझेदारी की है और इस महीने के अंत तक नेटवर्क को 100 दुकानों तक बढ़ाने का लक्ष्य है. किरानाप्रो एक स्वेदशी ‘त्वरित वाणिज्यिक’ मंच है जो अत्याधुनिक तकनीक के साथ स्थानीय किराना दुकानों और सुपरमार्केट को सशक्त बनाने पर केंद्रित है. 

बयान के अनुसार, किरानाप्रो का लक्ष्य स्थानीय किराना दुकानों और सुपरमार्केट के जरिये जरूरी सामान 10 मिनट में ग्राहकों तक पहुंचाने का है और इसके लिए वह विभिन्न किराना दुकानों को मंच से जोड़ने का काम कर रही है. 

किरानाप्रो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपक रवींद्रन ने कहा, ‘‘दशकों से किराना दुकानें भारतीय ग्राहकों को आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रही हैं, लेकिन बदलते उपभोक्ता व्यवहार और तकनीकी प्रगति ने खुदरा परिवेश को एक नया रूप दिया है.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में किरानाप्रो के विस्तार के साथ हमारा गली-मोहल्ले के किराना स्टोर का एक नेटवर्क बनाने का विचार है जो उन्हें तेजी से प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल में फलने-फूलने के लिए सशक्त बनाएगा.’’ 

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी दीपांकर सरकार ने कहा, ‘‘किरानाप्रो भारतीय खुदरा कारोबार की रीढ़ मानी जाने वाली किराना दुकानों का समर्थन करती है. हमारा मिशन देशभर में किराना दुकानों के लिए एक विश्वसनीय भागीदार बनना और उन्हें बदलते खुदरा परिवेश में प्रतिस्पर्धी बनाना है.’’