केरल के इस Startup ने जीता बड़ा Award, मंदिरों और भक्तों को करता है कनेक्ट, जानिए डीटेल्स
केरल स्टार्टअप मिशन (Kerala Startup Mission) यानी कुसुम (KSUM) के तहत आने वाले एक स्टार्टअप (Startup) ने महज हफ्ते भर में दो बड़े अवॉर्ड जीते हैं. यह स्टार्टअप भक्तों को मंदिरों से कनेक्ट करता है.
केरल स्टार्टअप मिशन (Kerala Startup Mission) यानी कुसुम (KSUM) के तहत आने वाले एक स्टार्टअप (Startup) ने महज हफ्ते भर में दो बड़े अवॉर्ड जीते हैं. यह स्टार्टअप भक्तों को मंदिरों से कनेक्ट करता है, जिसके लिए कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट सॉल्यूशन यानी सीआरएम (CRM) का इस्तेमाल किया जाता है. InIT Solutions Pvt Ltd को Emerging Startup of the Year 2023 Award के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
InIT की शुरुआत साल 2011 में हुई थी, जिसका CRM सॉल्यूशन मंदिरों के एडमिनिस्ट्रेशन के लिए बना हुआ है. 30 सितंबर को इस स्टार्टअप ने SAP Labs Bangalore में Headstart की तरफ से आयोजित इवेंट HSX2.0 में भी एक सम्मान से नवाजा गया था. वहीं दूसरा अवॉर्ड 7-8 अक्टूबर के दौरान EC2023 इवेंट में दिया गया, जिसे World Konkani Centre, Saraswath Chamber और UK & Co ने आयोजित किया था.
1000 स्टार्टअप्स से था कॉम्पटीशन
InIT को Emerging Startup का अवॉर्ड करीब 1000 स्टार्टअप्स से कॉम्पटीशन के बाद मिला है. इवेंट में इस स्टार्टअप ने उन 70 स्टार्टअप्स में अपनी अलग जगह बनाने में कामयाबी हासिल की, जो Bharath Pitchathon 2.0 के बाद चर्चा में आए थे. InIT Solutions Pvt Ltd को इस इवेंट में उन टॉप-5 स्टार्टअप में शामिल किया गया है, जिन्होंने शार्क टैंक पिचिंग कॉम्पटीशन में शानदार प्रदर्शन किया था.
जीते 5 लाख रुपये
इस इवेंट में इंफोसिस के पूर्व डायरेक्टर मोहनदास पई और ज्योति लैब्स के पूर्व सीईओ उल्लास कामत जैसे दिग्गजों और पूरे भारत से आए 300 से भी अधिक विजनरी आंत्रप्रेन्योर्स, इन्वेस्टर्स और कॉरपोरेट रीप्रजेंटेटिव्स मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में InIT को 5 लाख रुपये की राशि पुरस्कार की तरह मिली है. यह स्टार्टअप BookSeva सर्विस देने के साथ-साथ मंदिरों के रोजाना के कामों को अपने एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम की मदद से आसान बनाता है.