केरल के एडटेक स्टार्टअप Techmaghi ने हाल ही में 20 लाख रुपये की फंडिंग (Funding) हासिल की है. कंपनी ने यह फंडिंग स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने वाले LJ Knowledge Foundation से हासिल की है. यह केरल की कंपनी के मिशन को आगे ले जाएगा. यह स्टार्टअप (Startup) स्किल्स को बेहतर बनाने वाले आज के जमाने कि डिमांड के हिसाब से डिजाइन कोर्स के जरिए यह एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और इंडस्ट्रीज के बीच के गैप को खत्म करने का काम कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2021 में शुरू हुए Techmaghi ने कहा कि अहमदाबाद के LJ Knowledge Foundation के साथ पार्टनरशिप से कंपनी को अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे और अधिक स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी. स्टार्टअप के फाउंडर और सीईओ दीपक राजन ने कहा कि इस फंडिंग से हमें आज के वक्त में एजुकेशन और स्किल डेलवपमेंट पर एक बड़ा इंपैक्ट पैदा करने वाला मौका मिलेगा.

गुजरात के एनजीओ से यह फंडिंग सीसीडी यानी कंपलसरिली कन्वर्टिबल डिबेंचर के रूप में मिली है. साल 2021 में लॉन्च हुए Techmaghi की टीम में आज के वक्त में 30 लोग हैं. इसने अब तक 75 हजार स्टूडेंट्स को ट्रेन किया है और 2 करोड़ रुपये से भी अधिक का रेवेन्यू जनरेट किया है.

कंपनी का मुख्य फोकस स्टूडेंट्स को आज के प्रतिस्पर्धा भरे नौकरी के बाजार के लिए तैयार करने का है. राजन ने कहा- 'हम अपनी सफलता का श्रेय KSUM के समर्थन को देते हैं.' बता दें कि KSUM केरल सरकार की नोडल एजेंसी है, जिसे राज्य में उद्यमिता विकास और इनक्युबेशन से जुड़ी गतिविधियों के लिए 2006 में शुरू किया गया था.