एग्री-फूड टेक स्टार्टअप्स (Startup) पर फोकस करने वाले वेंचर कैपिटल फंड Nabventures Fund ने KBCols Sciences में 10 करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं. यह निवेश प्री-सीरीज ए राउंड के तहत किया गया है. बता दें कि Nabventures Fund को नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (Nabard) ने शुरू किया है. यह नाबार्ड की ही एक सब्सिडियरी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस राउंड में हिस्से लेने वाले अन्य निवेशकों में Chiratae Ventures (मौजूदा निवेश), Axilor Ventures (मौजूदा निवेश), AWE Funds और Rahul Rathi (Sudarshan Chemicals के प्रमोटर) भी शामिल हैं. अगर Nabventures की बात करें तो जून के महीने में किया गया इस फर्म का यह तीसरा निवेश है.

598 करोड़ रुपये का है ये फंड 

Nabventures Fund करीब 598 करोड़ रुपये का एक ग्रोथ इक्विटी फंड है, जो फूड, एग्रीटेक और रूरल फिनटेक में निवेश करता है. अभी तक यह फंड 11 स्टार्टअप में करीब 230 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है. इन स्टार्टअप्स में Jai Kisan, Unnati, Satyukt, KBCols, Vilcart, TenderCuts, KrishiTantra, TraceX, Eggoz और FRAAZO शामिल हैं. 

क्या होता है स्टील्थ स्टार्टअप?

एक स्टील्थ स्टार्टअप (Stealth Startup) भी है, जिसमें इस फंड ने पैसे लगाए हैं. बता दें कि Stealth Startup ऐसा स्टार्टअप होता है तो अपने एजेंडा जब तक मुमकिन होता है, प्राइवेट रखता है. इसके लिए वह तमाम लीगल उपायों का सहारा लेता है. ऐसे स्टार्टअप बहुत ही कम निवेश लेते हैं.

क्या करता है KBCols स्टार्टअप?

KBCols एक डीपटेक स्टार्टअप है, जो अपनी तकनीक का इस्तेमाल रीन्यूएबल बायोमास (माइक्रोब्स) का इस्तेमाल करते हुए नेचुरल बायो-कलर्स बनाता है. कलर यानी रंग बनाने के लिए यह स्टार्टअप एग्री-वेस्ट और इंडस्ट्रियल वेस्ट का इस्तेमाल करता है.