बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने Sugar Cosmetics के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत वह शुगर के को-फाउंडर्स विनीता सिंह (Vineeta Singh) और कौशिक मुखर्जी (Kaushik Mukherjee) के साथ मिलकर प्रीमियम कोरियन स्किनकेयर ब्रांड Quench Botanics को लॉन्च करेंगी. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इस कंपनी में निवेश भी किया है. हालांकि, अभी ये नहीं खुलासा किया गया है कि उन्होंने कितना निवेश किया है और कितनी इक्विटी ली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीना कपूर खान ने कहा- 'मुझे भारतीय ग्राहकों के लिए Quench Botanics लाने के मकसद से विनीता, कौशिक और उनकी टीम के साथ मिलकर बहुत खुशी हो रही है. मैं ब्रांड को लेकर उनके विजन और उनकी तरफ से नेचुरल इनग्रेडिएंट वाले प्रोडक्ट बनाने के कमिटमेंट पर भरोसा करती हूं.  यह मेरे ब्यूटी और स्किनकेयर के आइडिया के साथ बिल्कुल परफेक्ट बैठता है.'

क्या करता है Quench Botanics?

Quench Botanics कोरिया का एक स्किनकेयर ब्रांड है, जो करीना कपूर खान और Vellvette Lifestyle Pvt. Ltd. के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. बता दें कि Vellvette Lifestyle Pvt. Ltd. वह बिजनेस एंटिटी है, जिसके तहत शुगर कॉस्मेटिक्स ब्रांड ऑपरेट करता है और शुगर का मालिकाना हक भी इसी के पास है. कंपनी के बयान के मुताबिक इस पार्टनरशिप के तहत कोरियन स्किनकेयर फॉर्म्युलेशन की पेशकश की जाती है, जो त्वचा से जुड़ी परेशानियों जैसे एक्ने, ओपन पोर, स्किन के रंग का अलग-अलग होना, ऑयल कंट्रोल आदि में काम आएंगे.

Quench Botanics के प्रोडक्ट नेचुरल इनग्रेडिएंट्स जैसे कोरियन जिनसेंग, मचा ग्रीन टी और ग्रेपफ्रूट से बनाए जाते हैं. इनमें स्किन फ्रेंडली बूस्टर जैसे विटामिन-ई भी होते हैं. साथ ही नियासिनामाइड और ह्यालुरोनिक एसिड जैसे एक्टिव भी शामिल हैं. ब्रांड का दावा है कि इसके स्किन केयर प्रोडक्ट पूरी तरह से सुरक्षित, टॉक्सिन मक्त होने के साथ-साथ भारतीय मौसम और भारतीयों की स्किन के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट हैं. मौजूदा वक्त में यह ब्रांड अपने प्रोडक्ट भारत के 1000 से भी अधिक स्टोर्स में बेच रहा है. इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट्स और कंपनी की खुद की वेबसाइट पर भी इसके सामान बेचे जाते हैं.