इस Tech Startup ने की नए CEO की घोषणा, पुराने बॉस ने कुर्सी छोड़ने से ही कर दिया इनकार, दिलचस्प है कहानी
आपने ये तो अक्सर सुना होगा कि कंपनियां अपने सीईओ बदलती हैं. हालांकि, आपने ऐसा कभी नहीं सुना होगा कि किसी कंपनी ने नया सीईओ तो नियुक्त किया, लेकिन पुराने बॉस ने कुर्सी ही छोड़ने से मना कर दिया.
आपने ये तो अक्सर सुना होगा कि कंपनियां अपने सीईओ बदलती हैं. हालांकि, आपने ऐसा कभी नहीं सुना होगा कि किसी कंपनी ने नया सीईओ तो नियुक्त किया, लेकिन पुराने बॉस ने कुर्सी ही छोड़ने से मना कर दिया. बिल्कुल ऐसा ही हुआ है इजराइल के एक टेक स्टार्टअप ओपनवेब (OpenWeb) में. कंपनी ने Tim Harvey को नया सीईओ नियुक्त किया, लेकिन मौजूदा सीईओ Nadav Shoval ने कंपनी के इस फैसला का विरोध करते हुए पद छोड़ने से मना कर दिया.
यह सब हुआ 10 सितंबर को हुए कंपनी के टाउन-हॉल में, जिसमें कंपनी के बोर्ड के चेयरमैन टिम हार्वे ने बताया कि अब वह सीईओ की भूमिका निभाएंगे. लेकिन असली ड्रामा तब शुरू हुआ, जब शॉवल ने बोर्ड के इस फैसले को सबके सामने ही चुनौती दे दी. स्टाफ को शॉवल ने एक ईमेल भी भेजा है, जिसमें उन्होंने बोर्ड पर कंपनी के हित के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि गलत तरीके से यह दिखाया जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.
हार्वे की तरफ से एक ईमेल भेजते हुए स्टाफ से इस पूरे मामले पर माफी मांगी गई है. उन्होंने कहा है कि वह सीईओ बदले जाने की प्रोसेस को एक प्लान्ड तरीके से पूरा करेंगे और ऐसा करते वक्त सभी हितधारकों को ध्यान में रखा जाएगा. कंपनी के आधिकारिक बयान में शॉवल के फाउंडिंग रोल और उनके पैशन को अहम तो कहा गया है, लेकिन साथ ही हार्वे को अंतरिम सीईओ भी बना दिया गया है.
ओपनवेब का नाम पहले Spot.IM हुआ करता था. यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो पब्लिशर्स और उनकी कम्युनिटीज के बीच इंटरेक्शन कराता है. इस स्टार्टअप के प्लेटफॉर्म पर अभी करीब 10 करोड़ यूजर्स हैं. कंपनी को तगड़ी फंडिंग भी मिल चुकी है. अक्टूबर 2022 में भी कंपनी ने एफ राउंड की फंडिंग में 170 मिलियन डॉलर जुटाए थे. अभी कंपनी का वैल्युएशन करीब 1.5 अरब डॉलर हो चुका है.