IPO से पहले ही इस हेल्थकेयर Startup ने जुटाए ₹165 करोड़, जानिए अभी क्या है कंपनी के शेयरों की कीमत!
बेंगलुरु के होम हेल्थकेयर प्रोवाइडर स्टार्टअप (Startup) पोर्टिया मेडिकल (Portea Medical) ने हाल ही में राइट्स इश्यू (Rights Issue) के तहत 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 165 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
बेंगलुरु के होम हेल्थकेयर प्रोवाइडर स्टार्टअप (Startup) पोर्टिया मेडिकल (Portea Medical) ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग उठाई है. यह फंडिंग (Funding) राइट्स इश्यू (Rights Issue) के जरिए जुटाई गई है, जिसके तहत कंपनी को 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 165 करोड़ रुपये मिले हैं. इस फंडिंग का इस्तेमाल स्टार्टअप के ग्रोथ में किया जाएगा.
आने वाले वक्त में यह स्टार्टअप अपना आईपीओ लाने की भी प्लानिंग कर रहा है. कंपनी के बोर्ड ने सीरीज डी1 के तहत 6,92,06,452 शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है. यह शेयर कंपलसरी कन्वर्टिबल प्रिफरेंस शेयर (CCPS) हैं. इनकी कीमत करीब 24 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. इस तरह यह आंकड़ा करीब 165 करोड़ रुपये निकलता है.
हायरिंग करेंगे, बढ़ाएंगे बिजनेस
कंपनी का प्लान है कि वह जुटाए गए पैसों से अलग-अलग डिपार्टमेंट में हायरिंग करेगी. कंपनी चाहती है कि वह अपने बिजनेस को ना सिर्फ भारत, बल्कि विदेशी बाजारों तक फैलाए. साथ ही फंडिंग के पैसों से एआई और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में कंपनी की तकनीक को बेहतर करेंगे. बता दें कि कंपनी आईपीओ के जरिए करीब 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी को सेबी की तरफ से पहले ही आईपीओ लाने की मंजूरी मिल चुकी है.