IPO की तैयारी कर रहे इस Unicorn Startup का घाटा 6 गुना बढ़ा, हाल ही में दिग्गज निवेशक ने बेचे हैं ढेर सारे शेयर
फर्स्टक्राई (FirstCry) जल्द ही आईपीओ (IPO) के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने वाला है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से 5,632 करोड़ रुपये का राजस्व (Revenue) दर्ज किया. वहीं इसका घाटा (Loss) छह गुना से अधिक बढ़कर 486 करोड़ रुपए हो गया है.
मदर एंड चाइल्ड केयर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई (FirstCry) जल्द ही आईपीओ (IPO) के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने वाला है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से 5,632 करोड़ रुपये का राजस्व (Revenue) दर्ज किया. वहीं इसका घाटा (Loss) छह गुना से अधिक बढ़कर 486 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2022 में इसका घाटा 79 करोड़ रुपए था.
सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉर्न (Unicorn) ने राजस्व में लगभग 2.4 गुना वृद्धि दर्ज की लेकिन घाटा भी काफी बढ़ गया. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल वित्तीय विवरणों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में उत्पादों की बिक्री से होने वाली आय कुल परिचालन राजस्व का 98 प्रतिशत यानी 5,519 करोड़ रुपये थी.
कंपनी 4 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर 500-600 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए पब्लिक लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. इस बीच, जापानी निवेश कंपनी सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में दूसरे दौर की बिक्री में अपना 310 मिलियन डॉलर का स्टॉक बेचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ने इस बार करीब 630 करोड़ रुपए के शेयर बेचे.
कुल मिलाकर, सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में दो राउंड में 310 मिलियन डॉलर के शेयर बेचे हैं. सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में लगभग 900 मिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर 400 मिलियन डॉलर का निवेश किया था.