अमेरिकी फंड मैनेजर इन्वेस्को (Invesco) ने IPO की तैयारी कर रही फूड डिलिवरी फर्म स्विगी (Swiggy) का वैल्युएशन फिर से बढ़ा दिया है. इन्वेस्को ने लगातार तीसरी बार कंपनी का वैल्युएशन बढ़ाया है और इसे 12.7 अरब डॉलर कर दिया गया है. यह अक्टूबर 2023 के वैल्युएशन से करीब 49 फीसदी अधिक है. बता दें कि कंपनी इस साल के अंत तक करीब 1 अरब डॉलर यानी 8300 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेंगलुरु के इस स्टार्टअप (Startup) ने जनवरी 2022 में इन्वेस्को के नेतृत्व में एक फंडिंग राउंड किया था. उस फंडिंग राउंड में स्विगी ने 70 करोड़ डॉलर यानी करीब 5800 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस फंडिंग राउंड के बाद स्विगी डेकाकॉर्न बन गई थी, क्योंकि उसकी वैल्यू 10.7 अरब डॉलर यानी करीब 88,993 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कई बार कम-ज्यादा हुआ वैल्युएशन

पिछले साल की शुरुआत में स्विगी का मूल्यांकन घटाया गया था. इसकी वजह रहा कमजोर मार्जिन और नकदी खर्च, लेकिन अब कंपनी तेजी से अपनी वित्तीय हालत सुधारने में लगी हुई है. बता दें कि अक्टूबर में इन्वेस्को की तरफ से स्विगी का वैल्युएशन 8.2 अरब डॉलर किया गया और फिर जनवरी 2023 में इसे 5.5 अरब डॉलर कर दिया गया. उसके बाद जुलाई 2023 में इसे बढ़ाकर 7.85 अरब डॉलर किया गया था. उसके बाद अक्टूबर 2023 में इसे बढ़ाकर 8.5 अरब डॉलर किया गया और अब ये 12.7 अरब डॉलर हो गया है.

बैरन कैपिटल भी बढ़ा चुका है वैल्युएशन

स्विगी में इन्वेस्को की करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले महीने बैरन कैपिटल ने भी इसका वैल्युएशन 12.1 अरब डॉलर कर दिया था. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि कंपनी का बिजनेस बेहतर हो रहा है और कंपनी मुनाफे पर फोकस कर रही है.

कैसे रहे हैं नतीजे?

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) का शुद्ध घाटा 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में बढ़कर 4,179 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. आईपीओ-बाउंड स्विगी (Swiggy IPO) का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2013 में लगभग 45 प्रतिशत बढ़कर 8,264 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2012 में 5,704 करोड़ रुपये था.

इनवेस्को समर्थित कंपनी को वित्त वर्ष 2013 में 4,179.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जो पिछले वित्तीय वर्ष के 3,628.9 करोड़ रुपये से लगभग 15 प्रतिशत अधिक है. इसके अतिरिक्त, कर्मचारी लाभ की लागत 25 प्रतिशत बढ़कर 2,130 करोड़ रुपये हो गई.

स्विगी के रेस्तरां टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म डाइनआउट ने वित्तीय वर्ष के दौरान 77.5 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया और 176 करोड़ रुपये का परिचालन घाटा उठाया. कंपनी ने 2022 में लगभग 150 मिलियन डॉलर में डाइनआउट का अधिग्रहण किया था.