International Yoga Day: ये है उन 5 Startups की लिस्ट, जिन्होंने योग को ही बना लिया अपना बिजनेस मॉडल
क्या आपको पता है कि योग सिखाने वाले स्टार्टअप्स भी शुरू हो चुके हैं? आइए योग (Yoga) दिवस के मौके पर जानते हैं 5 ऐसे स्टार्टअप्स के बारे में जिन्होंने योग को ही अपना बिजनेस मॉडल बना लिया.
हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है. योग के कितने फायदे हैं, ये अब किसी को बताने की जरूरत नहीं है. हर कोई जनता है कि योग करने से तन-मन स्वस्थ रहता है और तमाम तरह की बीमारियों से बचाव होता है. आपने बहुत सारे लोगों को योग सिखाते हुए देखा होगा या उनके बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि योग सिखाने वाले स्टार्टअप्स भी शुरू हो चुके हैं? आइए योग (Yoga) दिवस के मौके पर जानते हैं 5 ऐसे स्टार्टअप्स के बारे में जिन्होंने योग को ही अपना बिजनेस मॉडल बना लिया.
1- Sarva
यह स्टार्टअप लोगों को योग सिखाने की सर्विस देता है. इसके साथ-साथ यह स्टार्टअप ब्रीदिंग एक्सरसाइज कराता है, ध्यान लगाने की प्रैक्टिस कराता है. साथ ही यह लोगों को न्यूट्रिशन से जुड़ी जानकारियां मुहैया कराता है. इस कंपनी में जो योग सिखाने वाले कोच हैं, वह दुनिया के योगा कैपिटल कहे जाने वाले ऋषिकेश से हैं. इस स्टार्टअप के फाउंडर सर्वेश शशि कहते हैं कि योग को हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बनाना ही उनका मकसद है. 2013 में शुरू हुए इस स्टार्टअप के 40 शहरों में 70 से भी अधिक स्टूडियो हैं. यह स्टार्टअप योग के 25 अलग-अलग फॉर्म ऑफर करता है.
2- YogiFi by Wellnesys
साल 2018 में Muralidhar Somisetty ने Yogifi by Wellness स्टार्टअप की शुरुआत की थी. उन्हें इसका आइडिया खुद की रीढ़ की हड्डी में लगी चोट से निपटने के लिए योग करने के दौरान आया. ऑनलाइन योग के सेशन लेते समय उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी वह यही मानते रहे कि डिजिटल दुनिया में योग को सबके लिए इफेक्टिव और एक्सेसिबल बनाना है. यह स्टार्टअप आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए लोगों को योग सिखा रहा है. इस स्टार्टअप की मदद से लोग किसी भी वक्त, कहीं भी योग कर सकते हैं और साथ ही इंस्टेंट फीडबैक भी पा सकते हैं.
3- AyurUniverse
स्टार्टअप्स के गढ़ कहे जाने वाले बेंगलुरु का भी एक स्टार्टअप है, जो योग सिखाता है. इसका नाम है AyurUniverse, जिसकी शुरुआत विजय कुमार करई ने की थी. यह स्टार्टअप योग, मेडिटेशन, आयुर्वेद और अन्य वेलनेस कॉन्सेप्ट में डील करता है. उन्होंने लोगों को योग सिखाने के लिए अपनी कॉरपोरेट लाइफ को छोड़ दिया और खुद का स्टार्टअप शुरू किया. 2016 में शुरू हुए इस स्टार्टअप ने श्रीलंका, नेपाल, बाली और भारत में 300 से ज्यादा वेलनेस सेंटर्स के साथ कोलेबोरेशन किया हुआ है.
4- Habuild
जब कोरोना की वजह से 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू लगा तो योग सिखाने वाले कुछ लोगों के एक ग्रुप ने जूम और यूट्यूब पर योग सिखाना शुरू कर दिया. हर रोज सुबह आईआईटी-बीएचयू के इंजीनियर सौरभ बोथरा और नागपुर के एक फिटनेस लवर प्रमोद यादव ने 45 मिनट योग सिखाना शुरू कर दिया. इसके तहत वह ब्रीदिंग एक्सरसाइज, सूर्य नमस्कार, अपर-लोअर बॉडी एक्सरसाइज, आसन जैसी चीजें सिखाते थे. उनका ये जज्बा अब एक स्टार्टअप की शक्ल ले चुका है. इसका नाम Habuild रखा गया, यानी habit building (आदत बनाना). Habuild आज तेजी से बढ़ता हुए वेलनेस प्लेटफॉर्म है, जो 10 लाख से भी अधिक लोगों को योग सिखा चुका है. स्टार्टअप की कुल कमाई 20 लाख डॉलर के करीब हो चुकी है. इस स्टार्टअप की शुरुआत सौरभ बोथरा, शीतल पुगलिया, तृश्ला बोथरा और अंशुल अग्रवाल ने की थी.
5- Mindhouse
हरियाणा के गुड़गाव में भी एक योग स्टार्टअप है, जो तेजी से ग्रो कर रहा है. इसका नाम है Mindhouse, जिसकी शुरुआत पूजा खन्ना और पंकज चड्ढा ने की थी. यह स्टार्टअप मॉडर्न मेडिटेशन टेक्नीक ऑफर करता है. इसके ऐप की मदद से आप कभी भी योग कर सकते हैं. कंपनी दावा करती है कि उनकी योग क्लासेस के बाद आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है, जिससे आपको कई फायदे होते हैं जैसे अच्छी नींद, बेहतर फोकस और स्वस्थ तन-मन. इसकी शुरुआत 2019 में हुई थी, जिसके बाद से ये स्टार्टअप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है.