दिल्ली के प्रगति (Pragati) मैदान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (39वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला) शुरू हो चुका है. यह 27 तारिख तक चलेगा लेकिन आम जनता के लिए यह मंगलवार 18 नवंबर से खुलेगा. मेले में 800 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही. जूट के बैग (Bag), लकड़ी का अर्टवर्क, होम डेकोर, मसाले, किचन अपलाइंस, मेकअप, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मसाले, औषधियां, लाइट्स, यूटिलिटी आइटम्स हों या फिटनेस प्रोडक्ट, बच्चों से लेकर बड़ों तक यहां हर उम्र के लिए कुछ न कुछ खास है. और कई प्रोडक्ट्स तो भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

आम तौर पर मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनीयों की संख्या 4000-5000 होती है लेकिन इस बार मेला पिछले सालों के मुकाबले छोटा रहेगा. हर साल प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर (Trade Fair) में हजारों की संख्या में लोग आते हैं. ज्यादा भीड़ की समस्या को देखते हुए एक दिन में सिर्फ 25000 लोगों को ही एंट्री दी जाएगी. साथ ही यातायात और सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

हर साल की तरह इस साल भी देश के अलग-अलग राज्यों की संस्‍कृति और कला का भरपूर नजारा देखने को मिलेगा. हैंडीक्राफ्ट से लेकर जाएके तक इस ट्रेड फेयर में देश के अलग-अलग राज्यों की झलक मिल जाएगी. 

खादी की बड़ती डिमांड को देखते हुए मेले में खादी गांव बनाया गया है. जिसमें न सिर्फ लोग खादी खरीदते नजर आए ब्लकि गांधी जी की स्टेच्यू के साथ फोटो लेते भी नजर आए.

इसके अलावा मेले में कई जागरूक्ता अभियान और सरकार की योजनाओं जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया आदि के बारे में लोगों को बताने के लिए खास स्टाल लगाए हैं. साथ ही स्वास्थ से जुडे जागरुकता शिवर भी लगाए गए हैं. 

यहां तक की अगर आप अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में जा रहे हैं तो स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय की तरफ से अपना और परिवार का फ्री हेल्थ चेक अप भी करा सकते हैं.