इस Insurtech Startup ने जुटाए ₹200 करोड़, वर्ल्ड बैंक के IFC ने भी डाले पैसे, जानिए और किसने किया निवेश
इंश्योरटेक स्टार्टअप Onsurity ने सीरीज बी की फंडिंग के तहत 24 मिलियन डॉलर यानी करीब 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने कहा है कि वह इन पैसों का इस्तेमाल इंश्योरेंस पार्टनर्स के साथ मिलकर अपने मेंबर्स के लिए क्लेम एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में किया जाएगा.
इंश्योरटेक स्टार्टअप Onsurity ने सीरीज बी की फंडिंग के तहत 24 मिलियन डॉलर यानी करीब 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग (Funding) राउंड का नेतृत्व किया है विश्व बैंक (World Bank) के इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) ने. इसके अलावा कंपनी के मौजूदा निवेशक Nexus Venture Partners और Quona Capital ने भी इस फंडिंग राउंड के तहत इस स्टार्टअप (Startup) में पैसे लगाए हैं.
कंपनी ने कहा है कि वह इन पैसों का इस्तेमाल इंश्योरेंस पार्टनर्स के साथ मिलकर अपने मेंबर्स के लिए क्लेम एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में किया जाएगा. इसके लिए टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन के जरिए एक आसान और पारदर्शी तरीका अपनाया जाएगा.
ये है कंपनी का विजन
बेंगलुरु के इस स्टार्टअप का मकसद साल 2026 तक 50 हजार बिजनेस और 50 लाख लोगों को अपनी सेवाएं देने का है. कंपनी को मिली फंडिंग का एक हिस्सा कंपनी की उन कोशिशों में भी लगाया जाएगा, जिनके जरिए कंपनी प्रॉफिटेबिलिटी का रास्ता निकालने की सोच रही है.
कंपनी के फाउंडर और सीईओ योगेश अग्रवाल ने कहा- IFC, Nexus Venture Partners और Quona Capital के सपोर्ट से हम अपने टेक आधारित प्लेटफॉर्म को और ज्यादा फैलाने की कोशिश करेंगे. इससे हमें एक बड़े हिस्से तक अपनी सेवाएं पहुंचाने का मौका मिलेगा.
सबसे तेज बढ़ने वाला न्यू-ऐज इंश्योरटेक स्टार्टअप
अगस्त के महीने में ही Onsurity स्टार्टअप सबसे तेज बढ़ने वाला न्यू-ऐज इंश्योरटेक स्टार्टअप बना था, जिसने लाखों लोगों को अपनी सेवा दी है. स्टार्टअप का दावा है कि उससे हेल्थकेयर मेंबरशिप खरीदने वाले 80 फीसदी से ज्यादा बिजनेस पहली बार एंप्लॉई हेल्थकेयर में घुसे हैं.
2020 में हुई थी शुरुआत, 5000 बिजनेस को दी सेवा
इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2020 में हुई थी, जो अभी करीब 5000 से भी अधिक कंपनियों के साथ काम कर रहा है. कंपनी के क्लाइंट्स में Jupiter Money, CleverTap, Porter, Zepto, Sobha Developers, DBS Bank, Pantaloons और Sattva जैसी कंपनियां भी शामिल हैं.