Startups ने पिछले हफ्ते उठाई करीब ₹2155 करोड़ की Funding, जानिए किस कंपनी ने जुटाए कितने रुपये
भारतीय स्टार्टअप्स (Startups) के लिए पिछला हफ्ता काफी शानदार रहा. 30 स्टार्टअप्स ने 248.87 मिलियन डॉलर की फंडिंग (Funding) जुटाई है. इसमें से 5 ग्रोथ-स्टेज की डील थी, वहीं, 24 अर्ली-स्टेज डील थी. वहीं, एक स्टार्टअप ने अपनी फंडिंग की जानकारी नहीं दी है.
भारतीय स्टार्टअप्स (Startups) के लिए पिछला हफ्ता काफी शानदार रहा. 30 स्टार्टअप्स ने 248.87 मिलियन डॉलर यानी करीब ₹2155 करोड़ की फंडिंग (Funding) जुटाई है. इसमें से 5 ग्रोथ-स्टेज की डील थी, वहीं, 24 अर्ली-स्टेज डील थी. वहीं, एक स्टार्टअप ने अपनी फंडिंग की जानकारी नहीं दी है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रोथ-स्टेज डील में बिल्डिंग मटेरियल प्लेटफॉर्म इन्फ्रा.मार्केट ने सीरिज एफ राउंड में 125 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है. एग्रीटेक स्टार्टअप आर्या.एजी ने 30 मिलियन डॉलर की डेट फंडिंग एचएसबीसी से जुटाई है.
वहीं, इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स कंपनी अति मोटर्स ने वाल्डेन कैटालिस्ट वेंचर्स और एनजीपी कैपिटल के नेतृत्व में सीरीज बी राउंड में 20 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इसके अलावा बी2बी ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म एरिस इन्फ्रा सॉल्यूशंस और सास कंपनी वुनेट सिस्टम्स ने भी फंडिंग जुटाई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा 25 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 24 अर्ली-स्टेज डील्स हुई हैं. इसमें कंपनियों ने 57.66 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है. डी2सी स्किनकेयर ब्रांड डीकॉन्स्ट्रक्ट ने अर्ली-स्टेज फंडिंग में सबसे आगे रहा, इसके बाद बीयर ब्रांड मेडुसा, होम सर्विस मार्केटप्लेस स्नैबिट, रियल एस्टेट डॉक्यूमेंट सर्च प्लेटफॉर्म लैंडीड, एग्रीटेक स्टार्टअप किसानकनेक्ट, डीपटेक कैपग्रिड का स्थान रहा.
इसके अलावा फिनटेक स्टार्टअप स्पेयर8 ने भी फंडिंग जुटाई है, हालांकि, राशि का खुलासा नहीं किया. शहरवार फंडिंग डेटा के विश्लेषण से पता चलता है कि 20 से 25 जनवरी के बीच बेंगलुरु स्थित 8 स्टार्टअप्स ने फंड जुटाया है. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर के 7, मुंबई के 5, अहमदाबाद और भुवनेश्वर के दो-दो स्टार्टअप फंडिंग जुटाने में सफल रहे हैं.
इसके अलावा बीते हफ्ते कुछ बड़े अधिग्रहण भी हुए हैं. इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) द्वारा डीटूसी स्किनकेयर ब्रांड मिनिमलिस्ट में लगभग 350 मिलियन डॉलर (2,955 करोड़ रुपये) में 90.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना, सिंगापुर स्थित पीई (प्राइवेट इक्विटी) फर्म एवरस्टोन द्वारा सास कंपनी विंगिफी में 200 मिलियन डॉलर में बहुमत हिस्सेदारी खरीदना और हैटसन एग्रो द्वारा डेयरी स्टार्टअप मिल्क मंत्र का अधिग्रहण शामिल है.
03:13 PM IST