पीएम मोदी बोले- 'टॉप-3 Startup Ecosystem में पहुंचा भारत, दुनिया को यहां के युवाओं का सामर्थ्य देखकर हो रहा अचंभा'
पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवाओं भारत को दुनिया में पहले 3 स्टार्टअप ईकोसिस्टम में स्थान दिला दिया है. वह बोले कि दुनिया के युवाओं को भारत का ये सामर्थ्य देखकर अचंभा हो रहा है. पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने जो कमाल किया है, वह दिल्ली-मुंबई-चेन्नई तक सीमित नहीं है. टियर-2 और टियर-3 शहरों के नौजवान भी भाग्य गढ़ रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 77वीं वर्षगांठ पर आज 15 अगस्त के दिन पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. उन्होंने हर तबके को छूने की कोशिश की और इसी दौरान उन्होंने स्टार्टअप ईकोसिस्टम (Startup Ecosystem) की भी बात की. स्टार्टअप ईकोसिस्टम के बारे में बोलते हुए उन्होंने देश के युवाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने स्टार्टअप (Startups) को लेकर क्या-क्या कहा.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवाओं भारत को दुनिया में पहले 3 स्टार्टअप ईकोसिस्टम में स्थान दिला दिया है. वह बोले कि दुनिया के युवाओं को भारत का ये सामर्थ्य देखकर अचंभा हो रहा है. भारत एक टेक्नोलॉजी वाला देश है और आने वाले दिनों में भी देश इससे प्रभावित रहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि जब वह जी-20 समिट में गए थे तो वहां पर सारे लोग भारत के इस सामर्थ्य के बारे में पूछ रहे थे. वहां पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने जो कमाल किया है, वह दिल्ली-मुंबई-चेन्नई तक सीमित नहीं है. टियर-2 और टियर-3 शहरों के नौजवान भी भाग्य गढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि छोटे शहर आकार और आबादी में छोटे हो सकते हैं, लेकिन आशा और अकांक्षा, प्रयास और प्रभाव में वह किसी से कम नहीं हैं. नए ऐप और नए सॉल्यूशन बन रहे हैं. हजारों टिंकरिंग लैब नए नौजवानों का निर्माण कर रही है, साइंस एंड टेक्लनोलॉजी पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है. पीएम मोदी ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा- 'आप जितने अवसर चाहेंगे, ये देश उतने अवसर देने की ताकत रखता है.'
आखिर कितना बड़ा है भारत का स्टार्टअप ईकोसिस्टम?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत का स्टार्टअप ईकोसिस्टम इस वक्त दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर है अमेरिका और दूसरे नंबर पर आता है चीन. अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत पहुंच चुका है. आज के वक्त में भारत में 1 लाख से भी ज्यादा ऐसे स्टार्टअप हैं, जो भारत सरकार के इनीशिएटिव स्टार्टअप इंडिया पर रजिस्टर्ड हैं. वहीं यहां 100 से भी अधिक यूनीकॉर्न पैदा हो चुके हैं.
4-5 साल में 10 गुना बढ़ जाएंगे स्टार्टअप
पिछले दिनों सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी स्टार्टअप कल्चर की ताकत पर एक अहम बात कही थी. उन्होंने कहा था- पीएम मोदी के विजन के चलते स्टार्टअप की दुनिया काफी फैल गई है. मुझे यकीन है कि 108 यूनिकॉर्न से हम अगले 4-5 सालों में 10 हजार तक पहुंच जाएंगे. आज हमारे पास भारत में एक लाख से भी अधिक स्टार्टअप हैं और यह 10 गुना तक बढ़ जाएंगे.'
09:00 AM IST