वित्तीय सेवा कंपनी इनक्रेड (Incred) कैपिटल ने विक्रम अग्रवाल को अपना मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की. कंपनी ने बयान में कहा, वह इनक्रेड कैपिटल में प्रौद्योगिकी, संचालन, ग्राहक सेवा, अनुपालन और जोखिम प्रबंधन सहित महत्वपूर्ण कार्यों का नेतृत्व करेंगे. विक्रम इससे पहले जूलियस बेयर इंडिया से जुड़े थे. वहां उन्होंने मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और मुख्य जोखिम अधिकारी (सीआरओ) के पद पर सेवाएं दी. वह निदेशक मंडल के सदस्य भी रहे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनक्रेड के ग्रुप सीईओ भूपिंदर सिंह ने कहा, “हम InCred परिवार में विक्रम अग्रवाल का स्वागत करते हैं. जटिल संचालन के प्रबंधन और इनोवेशन को आगे बढ़ाने में उनका व्यापक अनुभव और साबित किया हुआ ट्रैक रिकॉर्ड है, जो उन्हें इनक्रेड कैपिटल को सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए आदर्श बनाता है.  विक्रम की रणनीतिक दृष्टि और परिचालन विशेषज्ञता हमारे कारोबार को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी."

500 करोड़ की फंडिंग, कंपनी बनी यूनिकॉर्न

InCred कुछ समय पहले ही 60 मिलियन डॉलर यानी करीब 500 करोड़ रुपये की कमिटमेंट हासिल की थी. कंपनी यह फंडिंग सीरीज डी राउंड के तहत जुटा रही थी. साल 2023 की बात करें तो यह दूसरा ऐसा स्टार्टअप था, जो यूनिकॉर्न क्लब (Unicorn Club) में शामिल हुआ. इसके अलावा जेप्टो यूनिकॉर्न क्लब में एंट्री मारने वाला 2023 का पहला स्टार्टअप (Startup) बना था. 

InCred को डी राउंड की फंडिंग के लिए कई निवेशकों से कमिटमेंट मिले थे, जिनमें ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फंड, कॉरपोरेट ट्रेजरी, फैमिली ऑफिस और UHNI शामिल रहे. इन लोगों के निवेश के चलते ही कंपनी यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई. बता दें कि किसी भी स्टार्टअप को यूनिकॉर्न तब कहा जाता है, जब उसका वैल्युएशन 1 अरब डॉलर से अधिक हो जाता है. उस फंडिंग का इस्तेमाल कंपनी अपने तमाम बिजनेस वर्टिकल्स जैसे कंज्यूमर लोन, स्टूडेंट लोन और MSME लेंडिंग को बढ़ाने पर जोर देगी.