इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) ने एक खास प्रोग्राम शुरू किया है. यह एक प्री-इनक्युबेशन आंत्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम है. यह पहल शुरुआती दौर के स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने और उसकी मदद के लिए शुरू की गई है. इस प्री-इनक्युबेशन प्रोग्राम से स्पेस टेक इनोवेटर्स की अगली पीढ़ी को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए उन स्टार्टअप्स को स्पेस से जुड़े अपने सपने पूरे करने के लिए जरूरी टूल्स और गाइडेंस मुहैया की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IN-SPACe के चेयरमैन पवन गोयनका ने कहा- भारत का स्पेस सेक्टर तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है और युवा आंत्रप्रेन्योर्स इस तेजी में अहम भूमिका निभा रहे हैं. यह प्रोग्राम उन्हें एक लॉन्चपैड मुहैया कराएगा, जिसके जरिए ना सिर्फ टेक्निकल एक्सपर्टाइज दी जाएगी, बल्कि स्पेस इंडस्ट्री में स्पेस से जुड़ी तमाम जानकारियां मुहैया की जाएगी.

इस प्रोग्राम के जरिए उन स्टूडेंट्स को टारगेट किया जाएगा, जो टेक्निकल कोर्स कर रहे हैं या फिर जिनका स्पेस टेक्नोलॉजी में तगड़ी दिलचस्पी है. इनमें देखा जाएगा कि वह 2024 में ग्रेजुएट होने वाले हैं या मास्टर्स या डॉक्टरेट कर रहे हैं. साथ ही अर्ली स्टेज स्टार्टअप्स को भी इस प्रोग्राम के तहत टारगेट किया जाएगा, जो स्पेस टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रहे हैं और आंत्रप्रेन्योरियल वेंचर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.