लॉकडाउन (Lockdown) ने सभी लोगों को घर में कैद करके रख दिया है. कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम (Work From Home) करने की सुविधा दे रही हैं, लेकिन बहुत से लोगों का इस लॉकडाउन में काम-धंधा ही चौपट हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिंता की कोई बात नहीं है. कुछ ऑनलाइन कंपनियां लोगों को घर बैठे ही पैसा कमाने (Online Earning) के मौके दे रही हैं. हम आपको समय-समय पर वर्क फ्रॉम होम के बारे में बताते रहते हैं. आज एक ऐसी कंपनी के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको पैसा तो शायद कम मिले, लेकिन महंगे गिफ्ट जरूर मिल सकते हैं.

और सबसे अच्छी बात ये है कि गिफ्ट के लिए आपको कोई बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी, बस घर बैठे-बैठे वेबसाइट के प्रोडेक्ट्स को सर्च करना है और उनके बारे में कमेंट लिखना है. 

स्वागबक्स डॉट कॉम

स्वागबक्स डॉटकॉम (swagbucks.com) एक ऐसा वेबसाइट है, जिस पर फ्री में रजिस्टर करके आप कमाई शुरू कर सकते हैं. इस वेबसाइट से फेसबुक के जरिए भी इससे जुड़ा जा सकता है. 

इसमें आपको पैसा तो कम मिलेगा, लेकिन आपके जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे मोबाइल, हार्ड डिस्क, मग, टीशर्ट जैसे आकर्षक गिफ्ट जरूर मिलते हैं. 

क्या करना होगा काम

गिफ्ट हासिल करने के लिए आपको स्वागबक्स डॉटकॉम पर कुछ समय बिताना है और शॉपिंग से लेकर सर्चिंग, प्ले, सवाल-जवाब और प्रोडक्ट की जानकारी हासिल करनी है. इसकी एवज में वेबसाइट आपको कुछ प्वाइंट्स देगी. इन प्वाइंट्स को आप शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कैश में भी बदल सकते हैं.

यहां कुछ सर्वे होते हैं. इन सर्वे में हिस्सा लें और यहां पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भरें. एक सर्वे पूरा करने पर आपके खाते में 5 प्वाइंट जुड़ जाएंगे. सर्वे में शामिल होने के लिए इस वेबसाइट पर आपको अपने बारे में कुछ बेसिक जानकारी जैसे- आपकी उम्र, आपका स्थान और शिक्षा आदि के बारे में बताना होगा. यहां आपकी पसंद या नापसंद के बारे में भी पूछा जाएगा. कुछ ऐसी ही जानकारी देते हुए यह सर्वे पूरा हो जाएगा और आपके खाते में प्वाइंट्स जुड़ जाएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यहां कुछ प्रोडक्ट्स भी होते हैं, जिनकी कीमत आप अपने खाते में जमा प्वाइंट्स से चुका सकते हैं और अपना मनचाहा सामान आपके पते पर डिलीवर हो जाएगा.