फ्री टाइम में घर बैठे पैसा कमाने के 3 पॉपुलर तरीके, पहले दिन से होने लगेगी मोटी कमाई
ऑनलाइन कमाई आपकी आमदनी बढ़ाने का एक शानदार जरिया है. इनमें से 3 पॉपुलर तरीकों की जानकारी हम आपको दे रहे हैं. कुछ वेबसाइट्स आपको पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से काम मुहैया कराती हैं.
लॉकडाउन में घर बैठे हैं. खाली समय का फायदा उठा सकते हैं. इंटरनेट की मदद और चंद मिनटों के काम और कमाई ही कमाई. फ्री टाइम में पैसा कमाने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. पैसे कमाना के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे भी कुछ आसान काम करके पैसा कमा सकते हैं. बस इंटरनेट की बेसिक नॉलेज होना जरूरी है. ऑनलाइन कमाई आपकी आमदनी बढ़ाने का एक शानदार जरिया है. इनमें से 3 पॉपुलर तरीकों की जानकारी हम आपको दे रहे हैं. कुछ वेबसाइट्स आपको पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से काम मुहैया कराती हैं.
आइये जानते हैं कौन से हैं वो तरीके...
1. राइटर बनकर कमाएं पैसा
अगर आपको लेखन से प्यार है, तो कई साइट पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने का काम देती हैं. राइटर बनकर आप भी अपनी बुक ऑनलाइन पब्लिश करा सकते हैं. इसकी एवज में उसकी रॉयल्टी से कमाई कर सकते हैं. इन साइट्स में से एक है अमेजन किंडल. वेबसाइट पर एक डायरेक्ट पब्लिशिंग नाम का फीचर कॉर्नर दिया गया है. यहां खुद को रजिस्टर करके आप बुक का कंटेंट किंडल बुकस्टोर पर डाल सकते हैं. बुक पब्लिश होने के बाद इसकी बिक्री पर आपको 70 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है. साइट और सेल्फ पब्लिश बुक की अधिक जानकारी के लिए https://kdp.amazon.com/ पर क्लिक करें. इस पर आप अपना अकाउंट भी बनाकर रेगुलर मेम्बर बन सकते हैं.
2. वेबसाइट्स से टाइअप
फोटो स्टॉक रखने वाली वेबसाइट भी आपके ऑनलाइन कमाई का जरिया बन सकती है. दुनिया भर में www.shutterstock.com , www.shutterpoint.com और www. istockphoto.com जैसी कई वेबसाइट फोटो खरीदकर उसका भुगतान करती हैं. इन कंपनियों से टाइअप करके आप मंथली बेसिस पर कमाई कर सकते हैं. कंपनियां प्रोजेक्ट के तौर पर भी आपको असाइनमेंट देती हैं. मेंबर को फोटो वेबसाइट पर सब्मिट करना होता है. इसके बाद साइट की पॉलिसी के अनुसार आपको 15 से 85 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है. इसमें लाखों रुपए तक की कमाई संभव है.
3. ई-ट्यूटर
आज के वक्त में इंटरनेट के जरिए भी ट्यूशन कारोबार अच्छा चल रहा है. ई-ट्यूटर भी ऑनलाइन कमाई के चर्चित तरीकों में से एक है. इनमें तमाम इंस्टीट्यूट से लेकर ऑनलाइन वेबसाइट भी अलग-अलग विषयों के लोगों को पेड ई-ट्यूटर रखती हैं. www.tutorvista.com और www.2tion.net जैसी प्रमुख वेबसाइट्स पिछले कुछ समय से भारत में ये सुविधा दे रही है. यूजर्स ऐसी ही साइटों पर खुद को रजिस्टर कर चंद घंटे पढ़ाकर मोटी कमाई कर सकते हैं.