भारत का स्टार्टअप (Startup) सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में अक्सर इस बात का जिक्र भी आता है कि कौन सा स्टार्टअप सबसे आगे है और कौन नहीं. आज के वक्त में भारत में DPIIT रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स (LinkedIn) की संख्या 1 लाख के करीब हो गई है और यूनिकॉर्न (Unicorn) की संख्या 109 के करीब पहुंच गई है. इसी बीच लिंक्डइन की तरफ से टॉप-20 स्टार्टअप (Top-20 Startups of india) की लिस्ट जारी की गई है, जो 2023 में तेजी से बढ़ रहे हैं. इस लिस्ट को चार पैमानों पर बनाया है गया है, जो रोजगार में ग्रोथ, एंगेजमेंट, जॉब इंट्रेस्ट और टॉप टैलेंट को अपनी ओर खींचने पर आधारित है. इस रिसर्च के लिए 1 जुलाई 2022 से 30 जून 2023 तक की अवधि को लिया गया है. LinkedIn Top Start-ups 2023 की लिस्ट में फिनटेक स्टार्टअप ही ऊपर हैं. आइए देखते हैं इस लिस्ट को.

1- Zepto

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली क्विक कॉमर्स कंपनी इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. मुंबई की यह कंपनी अगस्त में ही 200 मिलियन डॉलर जुटाकर साल 2023 की पहली यूनिकॉर्न बनी है. जेप्टो की शुरुआत 2021 में हुई थी और इसें अभी 1400 से अधिक लोग काम करते हैं.

2- BluSmart

गुरुग्राम का ये स्टार्टअप BluSmart इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी और कंपनी में करीब 620 लोग काम करते हैं. यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के जरिए दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में राइडिंग की सेवा मुहैया कराती है. कंपनी की फ्लीट में करीब 4500 इलेक्ट्रिक कारें हैं और इसी साल के अंत तक इसमें 10 हजार कारें शामिल करने की योजना है.

3- Ditto Insurance

साल 2018 में शुरू हुआ बेंगलुरु के इस स्टार्टअप ने 250 से भी अधिक लोगों को रोजगार दिया है. यह इंश्योरटेक स्टार्टअप तमाम पॉलिसी के प्लान को तुलना करने और इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इंश्योरेंस खरीदने की सुविधा देता है.  

4- Pocket FM

पॉकेज एफएम एक ऑडियो सीरीज प्लेटफॉर्म है, जो बेंगलुरु में साल 2018 में शुरू हुआ था. इस कंपनी में अभी 480 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं. इसके बाद 1 लाख घंटे से भी अधिक का स्ट्रॉन्ग कंटेंट है, जो अलग-अलग कैटेगरी में ऑडियो एंटरटेनमेंट की सेवा देता है. पूरी दुनिया में इस स्टार्टअप के करीब 8 करोड़ यूजर्स हैं.

5- Skyroot Aerospace

हैदराबाद का स्टार्टअप Skyroot Aerospace साल 2018 में शुरू हुआ था, जिसमें अभी करीब 260 लोग काम करते हैं. यह कंपनी भविष्य के स्पेस लॉन्च व्हीकल डिजाइन करती है और बनाती है. साल 2022 में ये स्टार्टअप पहली भारतीय प्राइवेट कंपनी बना, जिसने मिशन Prarambh के तहत पहला रॉकेट स्पेस में लॉन्च किया था.

6- GoKwik

eCommerce और D2C ब्रांड GoKwik भी इस लिस्ट में शामिल है. इसकी शुरुआत 2020 में नई दिल्ली से हुई थी, जिसें अभी करीब 275 लोग काम करते हैं. यह स्टार्टअप ईकॉमर्स और डी2सी ब्रांड्स के लिए डेटा और टेक्नोलॉजी पर आधारित सॉल्यूशन मुहैया करता है. कंपनी का दावा है कि इसका इस्तेमाल कर के ग्राहक का अनुभव बेहतर बनाया जा सकता है और साथ ही कनवर्जन रेट और रेवेन्यू ग्रोथ को भी बढ़ाया जा सकता है.

7- Fi

इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2019 में बेंगलुरु से हुई थी और अभी इस कंपनी में करीब 400 लोग काम करते हैं. यह एक फाइनेंशियल ऐप है, जिसमें एक बिल्ट-इन सेविंग्स अकाउंट भी है. इसमें आपको म्यूचुअल फंड में निवेश की सुविधा समेत कुछ अन्य वित्तीय सेवाएं भी मिलती हैं.

8- Sprinto

यह बेंगलुरु की कंपनी है, जो 2019 में शुरू हुई थी. Sprinto में अभी 150 से भी अधिक लोग काम करते हैं. यह स्टार्टअप SaaS कंपनियों के लिए इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी के अनुपालन और प्राइवेसी के नियमों को ऑटोमेट करता है. साथ ही एंट्री-लेवल रिस्क को मॉनिटर करने और कंट्रोल करने में मदद करता है.

9- Supersourcing

इंदौर में साल 2020 में शुरू हुए इस स्टार्टअप में अभी 120 लोग काम करते हैं. यह एआई एनेबल्ड बी2बी स्टार्टअप है, जो रिमोट इंजीनियर्स को हायर करता है और साथ ही तमाम बिजनेस को डेवलपर्स भी मुहैया करता है. 

10- GrowthSchool

यह स्टार्टअप तमाम इंस्ट्रक्टर्स के साथ पार्टनरशिप कर के पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ टॉपिक, जैसे मार्केटिंग, डिजाइन और बिजनेस पर आधारित कोर्स तैयार करता है. इसकी शुरुआत बेंगलुरु में 2021 में हुई थी, जिसमें करीब 180 लोग काम करते हैं.

11- Jar

यह एक ऑटोमेटेड गोल्ड सेविंग्स ऐप है जो लोगों को उनकी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचाते हुए उसे डिजिटल गोल्ड में निवेश करने का मौका देता है. साथ ही यह ऐप रोजाना, साप्ताहिक और मासिक बचत के विकल्प मुहैया कराता है. इसकी शुरुआत 2021 में बेंगलुरु में हुई थी, जिसके अभी 1.5 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हैं. इस कंपनी में अभी 180 से भी अधिक लोग काम करते हैं.

12- Shyft

पहले इस स्टार्टअप को Mindhouse के नाम से जाना जाता था, जो एक वेलनेस और लाइफ मैनेजमेंट कंपनी है. साथ ही यह हेल्थ, योग, न्यूट्रिशन आदि को ट्रैक करने की सुविधाएं भी देता है. इसकी शुरुआत 2019 में गुरुग्राम में हुई थी, जिसमें अभी करीब 70 लोग काम करते हैं.

13- Teachnook

यह एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जो स्टूडेंट्स के लिए क्यूरेटेड प्रोग्राम तैयार करता है, ताकि उन्हें अपस्किल किया जा सकेगा. यह प्रोग्राम वेब3, ऑगमेंटेड रियल्टी, वर्चुअल रियल्टी, बिजनेस डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस मार्केटिंग के तहत बनाए जाते हैं.

14- StockGro

इस स्टार्टअप का मकसद युवा निवेशकों को ट्रेडिंग और निवेश के लिए एजुकेट करना है. इससे लोगों की ट्रेडिंग स्किल्स बेहतर होती हैं. इसकी शुरुआत बेंगलुरु में 2020 में हुई थी, जिसमें अभी 60 से अधिक लोग काम करते हैं.

15- Exponent Energy

यह स्टार्टअप साल 2020 में बेंगलुरु में शुरू हुआ, जिसमें अभी करीब 185 लोग काम करते हैं. यह स्टार्टअप इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एनर्जी को आसान बना रहा है और 15 मिनट में रैपिड चार्जिंग सॉल्यूशन दे रहा है.

16- Housr

यह स्टार्टअप पूरी तरह से मिलेनियल्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स पर फोकस करता है. यह 5 भारतीय शहरों में 75 से भी अधिक प्रॉपर्टीज में लग्जरी को-लिविंग का सॉल्यूशन देता है. इसकी शुरुआत साल 2019 में गुरुग्राम में हुई थी, जिसमें लगभग 100 लोग काम करते हैं.

17- AccioJob

आईआईटी दिल्ली के एल्युमिनाई की तरफ से यह स्टार्टअप शुरू किया गया. इसकी शुरुआत गुरुग्राम में 2018 में हुई थी, जिसमें अभी करीब 190 लोग काम करते हैं. यह एडटेक स्टार्टअप वेब डेवलपमेंट और डेटा एनालिटिक्स के कोर्स मुहैया कराता है.

18- TravClan

यह एक बी2बी स्टार्टअप है, जो ट्रैवल कंपनियों को बिजनेस सॉल्यूशन मुहैया करता है. इसमें फ्लाइट और होटल बुकिंग, ट्रैवल वेबसाइट, पेमेंट गेटवे और मार्केटिंग मटीरियल शामिल हैं. साल 2019 में दिल्ली में शुरू हुए इस स्टार्टअप में 190 से भी अधिक लोग काम करते हैं.

19- DotPe

यह स्टार्टअप ओम्नीचैनल सेलिंग के लिए बिजनेस सॉल्यूशन मुहैया करता है, जिसमें पीओएस, ई-कॉमर्स वेबसाइट, क्यूआर, पेमेंट्स और डिलीवरी आदि शामिल हैं. इसकी शुरुआत साल 2019 में गुरुग्राम में हुई थी, जिसमें अभी 450 से भी अधिक लोग काम करते हैं.

20- Fasal

यह स्टार्टअप हॉर्टिकल्चर फार्मिंग के लिए सुविधाएं देने वाला एक प्लेटफॉर्म है. इसका मिशन है कि फार्मिंग में अनुमान लगाने या अंदाजा लगाने को खत्म करना है. अपने एआई प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी किसानों को फार्म-स्पेसिफिक, क्रॉप-स्पेसिफिक और क्रॉप-स्टेज-स्पेसिफिक एक्शन लेने वाली एडवाइजरी मुहैया कराई जाती हैं. इस कंपनी की शुरुआत साल 2018 में बेंगलुरु में हुई थी, जिसमें अभी करीब 170 लोग काम करते हैं.