डेयरी प्रोडक्ट और रोजमर्रा की चीजें सप्लाई करने वाले गुरुग्राम के स्टार्टअप Country Delight ने हाल ही में 70 करोड़ रुपये जुटाए (Funding) हैं. यह एक डेट फंडिंग है, जिसे Alteria Capital से जुटाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंट्री डिलाइट के बोर्ड ने 7000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी किए हैं. इनकी कीमत 1 लाख रुपये प्रति डिबेंचर रखी गई है. बता दें कि ये स्टार्टअप (Startup) ताजा दूध मुहैया कराता है, जिस पर बहुत सारे ग्राहकों ने मोटी मलाई जमने का दावा किया है.

क्या होगा फंडिंग के पैसों का?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल कर के कंपनी बाजार में अपनी मौजूदगी को बढ़ाना चाहती है. साथ ही अपनी सर्विस ऑफरिंग को भी बढ़ाना चाहती है. यानी कंपनी जल्द ही अपने प्रोडक्ट्स की लिस्ट को बढ़ाने पर विचार कर रही है.

पहले भी उठाई है फंडिंग

कंट्री डिलाइट ने इससे पहले इसी साल मई के महीने में फंडिंग उठाई थी. उस वक्त कंपनी ने 76 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह फंडिंग भी Alteria Capital ने दी थी, लेकिन उसमें कुछ हिस्सा इक्विटी का और कुछ हिस्सा डेट यानी कर्ज का था. इससे पहले कंपनी ने 20 मिलियन डॉलर सीरीज-ई फंडिंग राउंड के तहत जनवरी में उठाए थे. उस वक्त कंपनी का वैल्युएशन करीब 820 मिलियन डॉलर आंका गया था.

क्या करती है कंपनी?

कंट्री डिलाइट की शुरुआत 2013 में हुई थी. इसे चक्रधर गड़े और नितिन कौशल ने शुरू किया था. कंट्री डिलाइट एक सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल पर काम करता है. यह स्टार्टअप लोगों के घरों में दूध, दूध से बने प्रोडक्ट, फल, सब्जी जैसी तमाम चीजें सप्लाई करता है. स्टार्टअप का दावा है कि वह सीधे किसानों से तमाम चीजें लेता है, जिससे बिचौलियों को हटाया जा सकता है. अभी यह स्टार्टअप दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, चेन्नई और पुणे समेत करीब 15 शहरों में बिजनेस कर रहा है.