घर-घर ताजा दूध पहुंचाता है ये Startup, जिस पर जमती है मोटी मलाई, कंपनी ने जुटाई ₹70 करोड़ की Funding
डेयरी प्रोडक्ट और रोजमर्रा की चीजें सप्लाई करने वाले गुरुग्राम के स्टार्टअप Country Delight ने हाल ही में 70 करोड़ रुपये जुटाए (Funding) हैं. यह एक डेट फंडिंग है, जिसे Alteria Capital से जुटाया गया है.
डेयरी प्रोडक्ट और रोजमर्रा की चीजें सप्लाई करने वाले गुरुग्राम के स्टार्टअप Country Delight ने हाल ही में 70 करोड़ रुपये जुटाए (Funding) हैं. यह एक डेट फंडिंग है, जिसे Alteria Capital से जुटाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंट्री डिलाइट के बोर्ड ने 7000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी किए हैं. इनकी कीमत 1 लाख रुपये प्रति डिबेंचर रखी गई है. बता दें कि ये स्टार्टअप (Startup) ताजा दूध मुहैया कराता है, जिस पर बहुत सारे ग्राहकों ने मोटी मलाई जमने का दावा किया है.
क्या होगा फंडिंग के पैसों का?
फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल कर के कंपनी बाजार में अपनी मौजूदगी को बढ़ाना चाहती है. साथ ही अपनी सर्विस ऑफरिंग को भी बढ़ाना चाहती है. यानी कंपनी जल्द ही अपने प्रोडक्ट्स की लिस्ट को बढ़ाने पर विचार कर रही है.
पहले भी उठाई है फंडिंग
कंट्री डिलाइट ने इससे पहले इसी साल मई के महीने में फंडिंग उठाई थी. उस वक्त कंपनी ने 76 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह फंडिंग भी Alteria Capital ने दी थी, लेकिन उसमें कुछ हिस्सा इक्विटी का और कुछ हिस्सा डेट यानी कर्ज का था. इससे पहले कंपनी ने 20 मिलियन डॉलर सीरीज-ई फंडिंग राउंड के तहत जनवरी में उठाए थे. उस वक्त कंपनी का वैल्युएशन करीब 820 मिलियन डॉलर आंका गया था.
क्या करती है कंपनी?
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
कंट्री डिलाइट की शुरुआत 2013 में हुई थी. इसे चक्रधर गड़े और नितिन कौशल ने शुरू किया था. कंट्री डिलाइट एक सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल पर काम करता है. यह स्टार्टअप लोगों के घरों में दूध, दूध से बने प्रोडक्ट, फल, सब्जी जैसी तमाम चीजें सप्लाई करता है. स्टार्टअप का दावा है कि वह सीधे किसानों से तमाम चीजें लेता है, जिससे बिचौलियों को हटाया जा सकता है. अभी यह स्टार्टअप दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, चेन्नई और पुणे समेत करीब 15 शहरों में बिजनेस कर रहा है.
12:59 PM IST