देश के स्टार्ट अप्स के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्षेत्र की 100 स्टार्ट-अप कंपनियों को सपोर्ट करने के लिए एक कार्यक्रम समृद्ध (SAMRIDH) की शुरुआत की. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसके तहत सरकार का मकसद 100 यूनिकॉर्न तैयार करना है. यूनिकॉर्न से मतलब ऐसे स्टार्टअप से है जिसका बाजार मूल्यांकन (Market Valuation) एक अरब डॉलर तक पहुंच गया. इस कार्यक्रम के तहत स्टार्ट-अप को शुरुआती पूंजी, सुरक्षा और बाजार पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईटी मंत्रालय ने कही ये बात

खबर के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) में विशेष सचिव ज्योति अरोड़ा ने कहा कि प्रोडक्ट इनोवेशन (नवोन्मेषण), डेवलपमेंट और ग्रोथ के लिए मेइटी (MeitY) के स्टार्टअप एक्सेलेटर के कॉन्सेप्ट का डेवलपमेंट सिलिकन वैली के एक्सेलेटर वाईकॉम्बिनेटर की तर्ज पर किया गया है.

स्टार्ट-अप के लिए फंड की कमी कोई बड़ा मुद्दा नहीं 

आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (IT and Telecom Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि उन्होंने पूर्व में 20 स्टार्ट-अप इकाइयों को सुरक्षा दिया था. वह इनकी सुरक्षा जरूरतों को समझते हैं. इन यूनिट्स को ऐसे समय सबसे ज्यादा सुरक्षा की जरूरत होती है जबकि उनके विचार को प्रोडक्ट में बदला जाता है. उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप के लिए फंड की कमी कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

स्टार्ट-अप कंपनियों को 40 लाख रुपये की शुरुआती पूंजी मिलेगी

वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कहा कि विचार को वास्तविक उत्पाद में बदलने में कमी या स्किल के सेट को जुटाने में कमी ज्यादा बड़ी चुनौतियां हैं. समृद्ध कार्यक्रम (SAMRIDH programme) के तहत मेइटी चुनी गई स्टार्ट-अप कंपनियों को 40 लाख रुपये की शुरुआती पूंजी और छह माह तक प्रोटेक्शन उपलब्ध कराएगा.