GoMechanic ने की MoEVing के साथ पार्टनरशिप, EV इंडस्ट्री में पहली बार शुरू की ये खास सुविधा
गोमैकैनिक (GoMechanic) ने भारत के प्रमुख ईवी फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए 'इलेक्ट्रिक वाहन सर्विस' की शुरुआत की है. इस नई विस्तार रणनीति के तहत गोमैकैनिक अपनी सेवा पोर्टफोलियो को आईसीई (इंटरनल कंबस्टन इंजन) से ईवी (EV) तक बढ़ाएगा और अग्रणी इंडस्ट्री फ्लीट लीडर्स के लिए सेवा प्रदान करेगा.
गोमैकैनिक (GoMechanic) ने भारत के प्रमुख ईवी फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए 'इलेक्ट्रिक वाहन सर्विस' की शुरुआत की है. इस नई विस्तार रणनीति के तहत गोमैकैनिक अपनी सेवा पोर्टफोलियो को आईसीई (इंटरनल कंबस्टन इंजन) से ईवी (EV) तक बढ़ाएगा और अग्रणी इंडस्ट्री फ्लीट लीडर्स के लिए सेवा प्रदान करेगा. गोमैकैनिक अपने मजबूत नेटवर्क के जरिए ईवी सेगमेंट में 2024-25 के दौरान 10,000 से भी अधिक स्मार्ट वाहनों की सर्विस और रिपेयरिंग करने का लक्ष्य रखेगा. इनके तहत पेंट, टायर, विंडशील्ड, साइड मिरर्स, ब्रेक पैड्स, रिपेयरिंग जैसी सेवाएं शामिल होंगी.
गोमैकैनिक का खास बिजनेस मॉडल उनके वर्तमान OEM सेवा प्रदाताओं की तुलना में 40% तक की बचत के साथ इसे एक पसंदीदा साझेदार बनाता है. इस विस्तार पर गोमैकैनिक के CEO और सह-संस्थापक, हिमांशु अरोड़ा ने कहा, "हम ईवी सेवा के क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण विस्तार की घोषणा करने पर खुश हैं. हम एक नई कैटेगरी की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. भारत भर में ईवी फ्लीट लीडर्स के साथ साझेदारी करना ईवी सेगमेंट को आवश्यक समर्थन प्रदान करेगा. हमारी मूल्य प्रतिस्पर्धा के साथ, गोमैकैनिक भविष्य में इस बढ़ते स्थान में हमारे साझेदारों को प्रतिस्पर्धी और सतत बनाए रखने में मदद करने का वादा करता है."
इस पर 'MoEVing' के फाउंडर और CEO, विकाश मिश्रा ने कहा, "गोमैकैनिक के साथ हमारे सहयोग का सारांश भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधानों में एक महत्वपूर्ण कदम को सूचित करता है. यह साझेदारी हमें यह सुनिश्चित करने में सहायक है कि हम अपने ग्राहकों के लिए सुधारित और तेज सेवाएं प्रदान करते हैं और हमारे संचालन की क्षमता में एक बड़ी बढ़ोतरी होती है. यह समर्पण हमारे अधिवासी इलेक्ट्रिक वाहन सेवाओं को अद्वितीय और कुशल बनाए रखने का समर्थन करता है."
01:16 PM IST