बेंगलुरु के जनरेटिव एआई (GenAI) स्टार्टअप Sarvam AI ने सीरीज ए राउंड में 41 मिलियन डॉलर यानी करीब 340 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) हासिल की है. इस फंडिंग का नेतृत्व Lightspeed ने किया है. साथ ही इस राउंड की फंडिंग में Peak XV Partners और Khosla Ventures ने भी हिस्सा लिया है. स्टार्टअप को मिली इस फंडिंग के बारे में खुद कंपनी ने एक ट्वीट कर के बताया है. साथ ही कंपनी ने उस ट्वीट में अपने ब्लॉग का लिंक भी दिया है, जिसमें डीटेल में इस फंडिंग से जुड़ी सारी जानकारी डाली है.

कंपनी कहां करेगी पैसों का इस्तेमाल?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल भारत के लिए एआई ऑफरिंग को बढ़ाने में करना चाहती है. कंपनी एआई की दुनिया में इनोवेशन करने में इन पैसों का इस्तेमाल करना चाहती है. साथ ही रिसर्च से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए कंपनी टॉप टैलेंट को हायर करने में भी इन पैसों का इस्तेमाल करना चाहती है.

ट्वीट में क्या लिखा है कंपनी ने?

इस स्टार्टअप ने ट्विटर पर लिखा है- हमें 41 मिलियन डॉलर के फंडिंग राउंड की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. यह फंडिंग हमारे पार्टनर्स LightspeedIndia, peakxvpartners और khoslaventures से मिली है. हमारा मिशन भारत के लिए एक फुल स्टेक जनरेटिव एआई बनाना है.

इस स्टार्टअप के अनुसार इसके प्रोडक्ट्स का मकसद है कि वह कस्टम एआई मॉडल के लिए ट्रेनिंग तैयार करें और एक एंटरप्राइज ग्रेड-मॉडल की तरह सर्विस दें. कंपनी का मकसद है कि भारत में जनरेटिव एआई की स्वीकार्यता को बढ़ाया जा सके. साथ ही यह स्टार्टअप बिजनेस ग्रोथ में एआई का इस्तेमाल करते हुए उन चुनौतियों से निपटना चाहता है, जो तमाम एंटरप्राइज झेल रहे हैं.

Sarvam AI की शुरुआत विवेक राघवन और प्रत्यूष कुमार ने की है. राघवन को डिजिटल पब्लिक गुड्स बनाने के लिए जाना जाता है, जैसे आधार. वहीं कुमार को AI4Bharat में काम करने का अनुभव है. कंपनी के फाउंडर्स भारतीय कंपनियों के साथ काम कर के डोमेन स्पेसिफिक एआई मॉडल बनाना चाहते हैं. Sarvam AI के अलावा AI4Bharat, OnFinance.ai, Hexo और Gan.ai जैसे एआई स्टार्टअप भी जनरेटिव एआई के फील्ड में काम कर रहे हैं.