निजी इक्विटी (PE) और उद्यम पूंजी (VC) कोषों का निवेश (Investment) नवंबर में घटकर 43 महीने के निचले स्तर 1.6 अरब डॉलर पर आ गया. मंगलवार को एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई. उद्योग जगत के लॉबी समूह ‘इंडियन वेंचर एंड ऑल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन’ (आईवीसीए) और सलाहकार फर्म ईवाई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीई और वीसी निवेश एक साल पहले की तुलना में नवंबर में 69 प्रतिशत तक घट गया जबकि अक्टूबर की तुलना में इसमें 60 प्रतिशत की गिरावट रही. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट कहती है कि मात्रा के लिहाज से नवंबर, 2023 में 58 सौदे हुए जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 106 और अक्टूबर, 2023 में 73 सौदे हुए थे. ईवाई के साझेदार विवेक सोनी ने उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर संभावना जताई है कि इस साल पीई/ वीसी निवेश वर्ष 2022 के 56 अरब डॉलर की तुलना में 10-12 प्रतिशत तक कम रहेगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह गिरावट मुख्य रूप से स्टार्टअप निवेश में तेज गिरावट और निवेशकों के मूल्यांकन और विक्रेता की अपेक्षाओं के बीच फासला बढ़ने से बड़े सौदों की संख्या में कमी आने के कारण हुई है.’’ 

नवंबर में 10 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के छह बड़े सौदे हुए जिनका कुल मूल्य 99.3 करोड़ डॉलर था. यह एक साल पहले की समान अवधि में दर्ज राशि का केवल एक चौथाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्मे की 321 मेगावाट सौर संपत्ति के अधिग्रहण के लिए एक्टिस का 20.5 करोड़ डॉलर का दांव लगाना इस महीने का सबसे बड़ा निवेश था. रिपोर्ट कहती है कि पीई/वीसी कोषों ने भविष्य में निवेश के लिए पिछले महीने 40.1 करोड़ डॉलर जुटाए. यह नवंबर, 2022 में जुटाए गए 1.9 अरब डॉलर और अक्टूबर, 2023 के 2.4 अरब डॉलर से कम था.